
जशपुर – कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी सन्ना हाईस्कूल खेल मैदान में बड़ी सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।राहुल गांधी के साथ उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव भी हेलीकॉप्टर से सभा में पहुंचे और कांग्रेस की सरकार फिर से बनने की बात कही।
इस पूरी सभा में 20 हजार की भीड़ देखकर राहुल गांधी समेत छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा,टीएस सिंहदेव ने टीम सीएम के मेम्बर,पीसीसी विनयशील,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोजसागर यादव और विधायक प्रत्याशी विनय भगत की तारीफ़ की।विधायक विनय भगत ने बताया कि राहुल गांधी 21 बजकर 52 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।कांग्रेस सरकार की घोषणापत्र के बाद इस सभा में आये लोग बता रहे हैं कि सरकार दुबारा आएगी। यह भीड़ पाठ इलाके के लोगों की भीड़ थी जिसमें सभी समाज के लोग थे।
इससे पहले हेलीपेड से मंच तक आदिवासी परम्परा के अनुसार गाजे- बाजे के साथ नृत्य करते हुए राहुल गांधी को पैदल लाया गया।मंच पर विधायक विनय भगत ने राहुल गांधी को आदिवासियों का प्रसिद्ध वाद्ययंत्र मांदर और धान का जेवर भेंट किया।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि
: यह आदिवासियों का इलाका है और यहां के मालिक आदिवासी ही हैं जिनको बीजेपी वनवासी बनाकर उनके मालिकाना हक छीनना चाहती है। बीजेपी चाहती है कि आदिवासियों की सम्पति अडानी-अम्बानी को दे दें। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों,आदिवासियों,छोटे व्यापारियों,गरीब,दलितों के लिए सबसे बढ़िया काम किया है।