राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में रखा निःशुल्क ओपीडी l
सभी प्रकार के जाँच में दिया 30% की भारी छूटl सफ़ेद दाग का किया हुआ आयुर्वेद से निःशुल्क इलाज l

सारंगढ़। श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल के सोनोग्राफी तथा क्रिटिकल केयर के चिकित्सक डॉ दीनदयाल साहू ने बताया कि 7 अप्रैल 1948 को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की नींव रखी गयी थी। डॉ राकेश पटेल मेडिसिन विशेषज्ञ ने बताया की वर्ष 1950 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी वर्षगांठ को वर्ल्ड हेल्थ डे यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के रूप में मनाने का फैसला लिया।
हॉस्पिटल के डॉ राकेश साहू ने बताया की हर साल 7 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य की एहमियत के प्रति जागरुकता पैदा करना है।
श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल के बाल तथा शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अभ्यंचल किशोर झा ने बताया की 1948 में, WHO ने प्रथम विश्व स्वास्थ्य सभा का आयोजन किया। सभा ने 1950 से प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
हॉस्पिटल के महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ माधवी कारेमोरे ने बताया की डब्ल्यूएचओ WHO एक वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी है यानी इसका मुख्य काम इसका मुख्य काम दुनियाभर में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना और उन्हें सुलझाने में मदद करना है। दुनिया में स्वास्थ्य संबंधी रुझानों की निगरानी और आकलन करना भी इसकी जिम्मेदारी है।
हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ दीनदयाल साहू ने बताया की श्री राधा कृष्णा हॉस्पिटल की बुनियाद जन स्वास्थ्य सेवा है जिसमें क्षेत्र के जन जन तक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा को यथासंभव कम दर पर त्वरित पहुँचाना है l
हॉस्पिटल के एडमिन डॉ दीपक शर्मा ने बताया की श्री राधा कृष्णा हॉस्पिटल के खुलने से अब यह क्षेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफ़ी आगे बढ़ रहा है तथा अब गंभीर बीमारियों का इलाज भी तुरंत मिल जाने से अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने में मदद मिल रही है तथा समय पर लोगो का ऑपरेशन हो रहा है l
हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ निधु साहू ने बताया कि हमारा हॉस्पिटल समय समय पर आम जनता के फ़ायदे के लिए इस तरह निशुल्क OPD का आयोजन करते रहती है और जाँच में भी भारी भरकम छूट देती रहती है ताकि आम जनता को इसका सीधा फ़ायदा मिल सके l