
डमरुआ डेस्क/कतर में 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने कतर की जासूसी कर दूसरे देश तक इसकी जानकारी पहुंचाने का काम किया. इस फैसले के बीच भारत सरकार से अपील की जा रही है कि वो इन पूर्व नौसैनिकों को छुड़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करे. फिलहाल इसी वजह से कतर एक बार फिर चर्चा में है. आज हम आपको कतर के ऐसे कानून के बारे में बता रहे हैं, जो काफी अजीब है और दुनियाभर में जिसकी आलोचना होती है.
-
वन नाइट स्टैंड पर बैन
इन नियमों में एक नियम ये भी था कि कोई भी वन नाइट स्टैंड नहीं कर सकता है. कतर ने साफ किया कि अगर कोई किसी होटल या फिर किसी फ्लैट में वन नाइट स्टैंड करता पाया गया तो उसे 7 साल की सजा होगी. सिर्फ पति-पत्नी को ही एक कमरे में रहने की इजाजत दी गई. इसी वजह से कतर में कपल्स को होटलों में जगह नहीं दी जा रही थी. इसके अलावा मैच के बाद पार्टी करने पर भी प्रतिबंध लगाया था.
कतर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानी शादी के बाहर किसी भी तरह का रिश्ता पूरी तरह से गैरकानूनी है और ऐसा करने पर सख्त सजा दी जाती है. खुले में रोमांस करना भी यहां प्रतिबंधित है. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसे सजा दी जाती है. इसी तरह कतर में कई बेहद सख्त कानून हैं, जिनकी दुनियाभर में चर्चा होती है.