
Damrua Desk: रायगढ़। पुष्य नक्षत्र से दीपावली तक शहर के सराफा बाजार की रौनक बढ़ गई है। इस दौरान ज्वेलरी के साथ कपड़ा व आटो मोबाइल दुकानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही, साथ ही व्यापारी भी लोगों के मांग के अनुरूप इस बार नए-नए डिजाईन के कपड़े व ज्वेलरी लाए हुए हैं, जो लोगों को खुब पंसद आ रहा है। साथ ही पुष्य नक्षत्र होने के कारण पूरे दिन सड़कों में जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि इस बार चुनाव होने के कारण नकदी खरीदी से लोग परहेज करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जमकर खरीदी हुई है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार पुष्य नक्षत्र में खरीदी करना शुभ व अक्षय कारक माना जाता है। ऐसे में लोग पुष्य नक्षत्र के दिन सोना-चांदी की जमकर खरीदी देखने को मिली । जिससे इस शुभ अवसर पर रायगढ़ सराफा बाजार में बड़ा कारोबार हुआ है। वहीं ज्वेलरी व्यवसायियों का कहना है कि दीपावली त्यौहार शुरू हो गया है, जिससे इस बार धनतेरश व दीपावली तक शहर में अच्छा कारोबार होगा, इसके लिए इस बार तरह-तरह के ज्वेलरी बाजार में आया है, जो लोगोें को खुब भा रहा है। शहर की ज्वेलरी दुकाने खुल गई थी, जिससे लोग भीड़ से बचने के लिए सुबह से ही दुकान पहुंचने लगे थे।
इस दौरान लोग अपने बजट के अनुसार कोई सोना तो कोई चांदी सहित कपड़ा की भी खरीददारी कर रहा था। सोमवार को भी बाजार में अच्छा-खासा भीड़ होने की संभावना बन रही है। क्योंकि लोगों की उत्सुकता को देखते हुए व्यापारियों में भी काफी उत्साह है। इस संबंध में रामभगत लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार सोना व चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव आ रहा है। लेकिन इसके बाद भी लोगों में खरीददारी को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। वहीं पुष्य नक्षत्र को लेकर पहले से पूरी तैयारी कर ली गई थी, क्योंकि भारतीय परंपरा के अनुसार पुष्य नक्षत्र में खरीदी करना बेहद ही शुभ माना जाता है।