
डमरुआ न्युज/रायगढ़। थानेदार के नाम पर फर्जी सील और फर्जी साइन कर चरित्र सत्यापन करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। यह मामला रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र के रायगढ़-चंद्रपुर रोड पर स्थित अडानी पॉवर में ठेके पर काम कर रहे कुछ लोगों की ओर से उक्त फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा था। इस बात की खबर जब कंपनी प्रबंधन को लगी तो थाना पुसौर को सूचना दी गई, जिसके बाद पुसौर पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कम्प्यूटर, लैपटॉप व प्रिंटर भी बरामद किया है। ये वही संसाधन हैं जिनके माध्यम से गिरोह चरित्र सत्यापन के फर्जी सर्टिफिकेट बांटता था।
यद्यपि इस संबंध में पुलिस की ओर से अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, अंदेशा है कि कुछ नामी व्यक्ति और ठेकेदार भी इस फर्जीवाड़े में शामल हैं जिन्हें बचाकर नीचे की पंक्ति के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बहरहाल जब हमने थाना प्रभारी पुसौर सीताराम ध्रुव से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए 7974525500 कॉल किया तो उन्होंने न तो कॉल रिसीव किया और न ही कोई रिप्लाई ही दिया।