Damrua teamदेशधर्मबिलासपुरराज्य
पुलिया निर्माण से राह हुई आसान, दूरियां हुई कम मनरेगा ने ग्रामीणों के जीवन में लाई खुशिहाली
विकासखण्ड तखतपुर से लगे दो गांव लिम्ही और लिम्हा के ग्रामीण। उनके गांवों के बीच नाले में मजबूत पुलिया नहीं होने से उन्हें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अत्यधिक बारिश होने से जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती थी। जिससे क्षेत्रवासियों के लिए आवागमन करना एक चुनौती भरा होता था।
