चुनावछत्तीसगढ़बिलासपुर

पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने अपराध नियंत्रण हेतु और आगामी चुनाव के लिए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

डमरुआ न्युज/बिलासपुर। ज़िला पुलिस बिलासपुर द्वारा क्राइम मीटिंग कर अपराध रोकथाम की समीक्षा की गई बिलासपुर रेंज़ पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव आईपीएस द्वारा मीटिंग में अपराध रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश दिये जिसने असहाय ग़रीब लोगो कि शिकायत समस्या का त्वरित निराकरण, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, संपत्ति विरुद्ध अपराध, शरीर संबंधित अपराध रोकथाम और नियंत्रण हेतु और आगामी विधानसभा चुनाव हेतु आचार सहिता के दायरा में सुरक्षा व्यवस्था बना कर अपराध नियंत्रण और चुनाव संबंधित अति अवश्यक दिशा निर्देश दिये और अच्छा और सक्त पुलिसिंग करने हेतु मार्गदर्शन दिये।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आईपीएस द्वारा आईपीजी के निर्देशों को विस्तार पूर्वक बताये और ज़िला बिलासपुर के समस्त थाना, चौंकी और शाखा प्रभारी के द्वारा ज़िला में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा किए चोरी, हत्या, नक़ब्ज़ानी, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत अपराध में कमी लाने और दर्ज अपराध के निकल हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए और सुपरविजन ऑफिसर के द्वारा थाना में लगातार मॉनिटरिंग कर जल्द से जल्द अपराध निकल हेतु सभी विवेचक की मदद कर अपराध निकाल करने हेतु सभी सीएसपी,एसडीओपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किए ।

गरीब और असहाय लोगो की मदद कर उनकी समस्या/ शिकायत का त्वरित और स्वप्रिरित तरीक़े से निकाल कर उनको राहत देने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देश दिये।
आगामी दिनों में नवरात्रि दशहरा दुर्गा विसर्जन और दीपावली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने यातायात व्यवस्था पे विशेष नज़र रख कर भीड़ भाड़ और जाम को दूर कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के साथ आपसी विवाद चाकूबाज़ी छेड़खानी चोरी जैसे अपराध नियंत्रण हेतु पूर्व से प्लान कर रोकथाम की जाने पर जोर दिये।

आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था एक चुनौती के रूप में है जिसे नियोजित तरीक़े से आपराधिक गतिविधियों पे कठोर कार्यवाही कर निर्विवाद संपादित करने हेतु सक्त और बेसिक पुलिसिंग के द्वारा ज़िला में हो रहे प्रत्येक गतिविधि पर नज़र रखकर सक्त कार्यवाही कर अपराधी और आपराधिक गतिविधियों पे पूर्ण नियंत्रण करने हेतु निर्देश दिये।ज़िला में चुनाव के दौरान पुलिस की उपस्थित दिखे जिसके लिये नाकाबंदी, पेट्रोलिंग, पैदल पेट्रोलिंग, फ़्लाइंग स्क्वाड, फिक्स पॉइंट, फ्लैग मार्च, निगरानी दल, ग़स्त और सक्त कार्यवाही पर ज़ोर देकर निर्विवाद चुनाव संपन्न करने हेतु निर्देश दिये।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, सीएसपी सिविल लाइन आईपीएस संदीप पटेल, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमारी और डीएसपी हेड क्वार्टर के साथ साथ ज़िला के अन्य डीएसपी ,एसडीओपी थाना चौकीं सुर शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×