कांग्रेसचुनावछत्तीसगढ़देशबिलासपुरभाजपायुवाराजनीतिराज्य

परिवर्तन शहर की लहर है, जनता दोनो को नकार चुकी, बिलासपुर की जनता जवाब देगी, परिवर्तन कैसे होता है – आहूजा

बार बार आप किसी से मीठी बाते नही कर सकते, बार बार किसी को बेवकूफ नही बना सकते, छलोगे तो एक बार छलोगे बार बार नही छलाने वाला व्यक्ति - विजय आहूजा (विक्की)

डमरुआ न्यूज/बिलासपुर । विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे -जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे ही चुनावी प्रतिद्वंदियों के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दौर भी जमकर चल रहा है। चाहे वह किसी भी दल का नेता या निर्दलीय प्रत्याशी हो अपनी जीत सुनिश्चित करने कई तरह के नुस्खे आजमा रहे है। लगातार इन नेताओ द्वारा जनसंपर्क कर जनता के बीच अपने विचारो का आदान प्रदान भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में माइक छाप पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी हुंकार भरते हुए विजय आहूजा (विक्की) जनता के बीच पहुंचकर पूर्ववर्ती सरकार के क्रियाकलापो पर जमकर हमला बोला है।

अपने जनसंपर्क के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए आहूजा ने बताया ; मैं जिस गली जिस मोहल्ले जा रहा हूं मुझे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्योंकि सारी जनता मुझे जानती है, मैं कही पुराना व्यक्ति नही हूं। मेरा बिलासपुर से पुराना नाता है। और लोग मुझे इतना समर्थन कर रहे है की वाकई में कोई तो है जो लड़ने के लिए तैयार हुआ।

भूमाफियाओं को खेदकर शहर से बाहर किया जाए

शहर का विनाश तो 25 वर्षो से होता चला आ रहा है, ये भूमाफिया शहर को कब्जा किए जा रहे है, शहर की सारी जमीनें सरकारी जमीनों को बीजेपी कांग्रेस के दलाल बेचने में भिड़े हुए है, मैं जनता से अनुरोध करूंगा कि शहर के विकास के लिए शहर के स्थानीय बेटा को आशीर्वाद दे कि ऐसे भूमाफियाओं को खेदकर शहर से बाहर किया जाए।

छलोगे तो एक बार छलोगे बार बार नही छलाने वाला व्यक्ति

मैं माननीय विधायक शैलेष पाण्डेय जी से भी पूछना चाहूंगा जब आप बिलासपुर में आए तो मीठी मीठी बाते करके लोगो को लुभाने का काम किया, बार बार आप किसी से मीठी बाते नही कर सकते, बार बार किसी को बेवकूफ नही बना सकते, छलोगे तो एक बार छलोगे बार बार नही छलाने वाला व्यक्ति और विकास क्या हुआ, एक ही रोना रोते है विधायक जी मेरा कोई सुनता नही, अरे सुनता नही तो इस्तीफा दीजिए, सीवी रमन चलाइए, आप क्यों बिलासपुर का चुनाव लडने तैयार हुए, आप बोलिए ये मेरे हाथ बस का काम नही है। अगर उसके स्थान पर मैं होता तो तुरंत अनशन पर बैठता, मेरा अपमान हुआ, अपमान हुआ रोना नही गाता, जब साठ हजार लोगो ने आपको समर्थन और प्यार दिया है तो इसीलिए दिया था कि शहर का विकास करोगे, शहर को आप विनाश की ओर नही धकेलोगे, कि मेरी नही चल रही है नही चल रही है, अरे चलाना पड़ेगा आपको जनता के लिए लड़ना पड़ेगा, हाथ पे हाथ रखे रहोगे तो विकास नई हो पाया, बिलासपुर 5 साल फिर पिछड़ गया।

बिलासपुर की जनता जवाब देगी, परिवर्तन कैसे होता है।

बिलासपुर तो 20 साल अमर अग्रवाल जी सेठ जी खा गए, पूरा शहर नष्ट कर दिए, खोदापुर बना दिए, 14 मेरी बहनों की हत्या कर दी आपने नसबंदी कांड में, हमे याद है उन परिवारों के दर्द को, कइयों की आंख फोड़ दी आपने स्वास्थ्य मंत्री में, आपको शर्म आनी चाहिए, शहर मे घुमने निकले हो। जनता दोनो को नकार चुकी है, जनता दोनो को बोल चुकी है कि हम तंग हो गए परिवर्तन शहर की लहर है, बिलासा नगरी का बेटा हूं बिलासपुर की जनता जवाब देगी, परिवर्तन कैसे होता है।

रातों रात खोदो, लीपो, पोतो, और कमीशन दो, चेक भंजाओ

बिलासपुर के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एक भी रोड चलने लायक नही है, सबसे पहले मेरी प्राथमिकता है हर आदमी गाड़ी में गिरता है, हाथ पैर टूटता है आप कही चौक चौराहे मोड़ देख लो, बड़े- बड़े गड्ढे है उसको किसी को नही देखना, आचार संहिता में शहर में काम हो रहा है, आज कोई भी अधिकारी सरकारी कर्मचारी के पास फुर्सत नहीं है किसी काम को देखने जाए, क्यों सरकारी काम कराया जाए, रातों रात खोदो, लिपो, पोतो, और कमीशन दो और चेक भंजाओ।

ये लूट चल रही है मेरे बिलासपुर में इसका दर्द है मुझे,क्योंकि बिलासा नगरी का नेताओं बिलासा नगरी में जन्म लिया है, अगर मुझे जरूरत पड़ा इस शहर के लिए तो शाहिद होने के लिए मैं संकल्प ले चुका हूं। गमछा बांधकर निकला हूं कि अगर शहीद होना पड़े तो मैं तैयार रहूंगा। इस बिलासा की माटी को सौ- सौ बार प्रणाम है, जिसने मुझे अपनी गोद में 55 बरस पाला है, अगर इसका कर्ज नही चुका सका तो किस काम का मेरा जीना। अब मैं चाहता हूं की बिलासपुर की सेवा करू, बिलासपुर को साफ, सुंदर, और विकास की ओर दौड़ाने का काम करूं यह मेरी इच्छा है। बांकी जनता का प्यार समय आएगा वक्त आएगा तो देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×