गाजियाबादटॉप न्यूज़रेलवे सुरक्षा बल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली-मेरठ रैपिडेक्स (RAPIDX) ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचें गाजियाबाद…

डमरुआ डेस्क/गाजियाबाद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो भारत या दिल्‍ली-मेरठ RRTS रैपिडेक्स (RAPIDX) ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए गाजियाबाद पहुंचें. यहां वह ऑनलाइन टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा करते नजर आएं. ट्रेन में पीएम के साथ स्कूली बच्चे भी ट्रेन में सफर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचें, जहां पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का उद्घाटन किये. साथ ही नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसमें यात्रा भी किये. RRTS के पहले चरण के उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रैपिडएक्स या नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. मिली सूचना के मुताबिक, आम लोग 21 अक्‍टूबर से नमो भारत ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.

बता दें रैपिडएक्स ट्रेन को अब ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (Delhi-Ghaziabad-Meerut) आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड उद्घाटन के दूसरे दिन 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. 82 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाज कॉरिडोर पर अभी 17 किमी के प्राथमिकता खंड दुहाई-साहिबाबाद के बीच ट्रेन दौड़ेगी.

  • पीएम करेंगे ट्रेन में सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा करते नजर आएं. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही वे टिकट लेकर ट्रेन में दुहाई तक सफर किये. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. गाजियाबाद स्थित कार्यक्रम स्थल आवास विकास का मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहीं से वह बेंगलुरु मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के दो हिस्सों को राज्य को समर्पित करेंगे. इसके बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×