चुनावजशपुर

तपकरा रोड पर कपड़ों से भरी पिकप पकड़ाई, FST की उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई,आगे की कार्रवाई की जा रही है

कत्ल की रात राजनैतिक दल के नेता-कार्यकर्ता मतदाताओं को प्रभावित करने अपनाते हैं ऐसे हथकंडे

जशपुर – 16 नवम्बर की रात चुनाव की अंतिम रात है जिसमें राजनैतिक दल वोटों की खरीदफरोख्त करने की कोशिश करते हैं।ऐसे ही एक कोशिश को कुनकुरी की FST उड़नदस्ता टीम ने नाकाम किया है।हालांकि जप्तशुदा सामान किस राजनैतिक दल के लिए जा रहा था इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

FST टीम कुनकुरी प्रभारी मुखदेव प्रसाद यादव ने बताया कि गोपनीय सूचना पर तपकरा रोड पर कन्या शाला के पास एक पिकप को रोककर जांच की गई। जिसमें 5 बोरे लोड किये हुए मिले।जिन्हें जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वाहन चालक सुरेश नायक ने बताया कि देवशरण राम 13 सौ रुपये में भाड़े पर पिकप लेकर आया और दरी सहित अन्य कपड़े लोड करके तपकरा जा रहा था।अचानक गाड़ी रोका गया। चुनाव के ठीक एक दिन पहले वह भी रात को बडी मात्रा में कपड़े भरे बोरे ले जाने की सूचना पर निर्वाचन आयोग की उड़नदस्ता टीम  वाहन चालक के गोलमोल जवाब से संतुष्ट नहीं हुई और फिलहाल पिकप व बोरे को जप्त कर लिया है।

वहीं खबर फैलते ही भाजपा के कार्यकत्ता कन्या शाला और फिर थाने पहुंचे।भाजपाइयों की मानें तो यह सामान चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने  के लिए ले जाया जा रहा था।

बहरहाल, आज चुनावी रात है ऐसे कई सामान मतदाताओं तक प्रभावित करने के लिए राजनैतिक दल के लोग कोशिश कर सकते हैं। जिसकी सम्भावना को देखते हुए निर्वाचन आयोग काफी सख्त व सक्रिय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×