
डमरूआ न्यूज़ /बिलासपुर. बिलासपुर जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत जाली में मंगलवार की सुबह अचानक उस समय सनसनी फ़ैल गई जब गांव के सरपंच को सूचना मिली कि गांव के मरघट के समीप स्थित पहरी में किसी अज्ञात महिला की लाश मिली हैं । सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत जाली के सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मरावी ने रतनपुर पुलिस को सूचित करते हुए उन्होंने स्वयं भी दो चार ग्रामवासियों के साथ मौके पर पहुंचकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। मिली जानकारी अनुसार विकासखंड कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत जाली के पहरी में किसी अज्ञात महिला की लाश को एक गाय चरवाहे ने देखा, बताते चले कि गाय चराने के दौरान उसके कुछ जानवर जानवर पहरी (पहाड़) की तरफ चले गए थे जिसे लेने वह चरवाहा पहरी (पहाड़) पर पहुंचा तब उसने वही स्थित बांस के झाड़ीयो के पास लाश को पड़े देखा, तथा उसकी शरीर से उठ रही बदबू को महसूस करते हुए उसने गौर से देखा तो चरवाहे को किसी अज्ञात महिला की लाश नजर आई जिसकी जानकारी उसने तत्काल ग्राम पंचायत जाली के सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मरावी को दी। सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मरावी ने गाँव के कोटवार के साथ रतनपुर पुलिस को सूचना दी। एक अज्ञात महिला का शव ग्राम जाली मरघट के पास मिलने की सूचना पर हमराह स्टाफ ने ग्राम जाली जाकर निरीक्षण किया। जांच के दौरान पुलिस को महिला के शव से एक मोबाइल नंबर मिला जिस पर पता करने से उक्त महिला का नाम शिव कुमारी मरार पति महेत्तर मरार उम्र करीबन 45 वर्ष ग्राम भादा कछार थाना पाली का पता चला जो दिनांक 11.09.23 को अपने घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों द्वारा थाना पाली में गुम इंसान कायम कराया गया था । रतनपुर पुलिस के द्वारा मामले में मर्ग इंटीमेशन लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
ग्राम जाली के सरपंच ने पेश की मानवीयता की मिसाल
अज्ञात महिला की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मरावी ने जब लाश को देखा तो वह काफी बुरी स्थिति में पड़ी हुई थी। आसपास काफी बदबू भरी हुई थी। लाश की सड़ी गली स्थिति देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि यह लाश कई दिनों से यहां पड़ी हुई थी। इस दौरान लाश के अत्याधिक रूप से सड़ जाने के कारण उठ रही दुर्गन्ध से कोई पास जाने संकोच कर रहे थे जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि ने स्वयं आगे बढ़ते लाश को उठाने पुलिस प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।