पेण्ड्रा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई ईद नगर पंचायत अध्यक्ष ने नमाजियों का मुंह मीठा कराया रियूनियन ग्रुप ने भी मुस्लिम भाइयों के लिए खाने पीने का किया इंतेज़ाम।
मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।

पेण्ड्रा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई ईद
नगर पंचायत अध्यक्ष ने नमाजियों का मुंह मीठा कराया रियूनियन ग्रुप ने भी मुस्लिम भाइयों के लिए खाने पीने का किया इंतेज़ाम।
पेण्ड्रा ईदगाह में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद के मौके पर पहुंचकर नमाज अदा की।
ईद की नमाज के बाद इमाम साहब के द्वारा मुल्क में अमन शांति भाईचारे खुशहाली के लिए दुआ की गई और समस्त देशवासियों को ईद की बधाई दी और कहा कामना करता हूं कि हर जगह पर शांति और तरक्की हो।
मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।
इस बार ईद पर पेण्ड्रा शहर में ईद की नमाज़ के बाद पिछले साल की तरह ही हिन्दू मुस्लिम भाईचारे आपसी और सौहार्द की परंपरा देखने को मिली एक तरफ जहां मुस्लिम समाज द्वारा 1 माह तक भूखे प्यासे रहकर रोजे रखे व रातों को जाग जाग कर इबादत की व आज ईद के दिन नमाज अदा की वही इसी मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान व जनप्रतिनिधियों के द्वारा एवं रीयूनियन ग्रुप शिशु मंदिर पेण्ड्रा द्वारा ईदगाह के बाहर स्टॉल लगाकर मुस्लिम भाइयों को मुंह मीठा कराकर ईद की बधाई दी गई।
साथ ही ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बहुत ही अच्छा सहयोग प्रदान किया गया।
ईद के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास पार्षद राकेश चतुर्वेदी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मोहम्मद यूनुस सादिक़ खान रईस खान आमिर इराक़ी रियूनियन ग्रुप शिशु मंदिर से शारदा चरण पसारी महेश बंका,विनीत जैन ,अरुण जैन ,राजेश अग्रवाल ,अनिल खत्री,आशिम मंसूरी,सुहैल खान अरशद अली,शाहबाज खान,जाहिद मंसूरी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम व हिन्दू समाज के लोग उपस्थित थे।