
जशपुर – प्रतिष्ठित लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी में नव प्रवेशित छात्र छात्राओ के स्वागत समारोह में विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कालेज की प्राध्यापक डॉ संगीता यादव द्वारा जशपुर ज़िले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में 161 औषधीय पौधों पर शोधकार्य कर पीएचडी की मानद उपाधि प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
यू डी मिंज ने अपने उद्बोधन में कहा की जशपुर ज़िले को जैव विविधता के क्षेत्र में सरंक्षित किया गया है तथा औषधीय गुणों के साथ साथ टूरिज्म के लिये भी काफी अनुकूल है। मुख्य अतिथि ने सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को भी इन क्षेत्रों में रिसर्च करने को प्रेरित किया ।
नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में यशप्रताप सिंह जूदेव , पूर्व कमिश्नर सुश्री जेनेविभा किंडो शामिल हुए। संस्था के प्राचार्य डॉ. ऑस्कर तिर्की के साथ साथ प्रोफेसर एवं स्टूडेंट उपस्थित रहे ।