पॉवर कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ता सेवा में महत्वपूर्ण कदम
उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं नवीन उपकेन्द्रो का निर्माण कार्य के साथ ही साथ उपभोक्ताओं की सेवाओं में वृद्धि करते हुये बिलासपुर शहर वृत्त अंतर्गत 6 जोन कार्यालयों में 3-3 अतिरिक्त लाईन कर्मियों तथा 1-1 वाहन चालक की स्वीकृति प्रदान की गई है।
डमरुआ न्यूज़/बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं नवीन उपकेन्द्रो का निर्माण कार्य के साथ ही साथ उपभोक्ताओं की सेवाओं में वृद्धि करते हुये बिलासपुर शहर वृत्त अंतर्गत 6 जोन कार्यालयों में 3-3 अतिरिक्त लाईन कर्मियों तथा 1-1 वाहन चालक की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस संबंध में नगर वृत्त बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता बी.पी.जायसवाल ने बताया कि अतिरिक्त कर्मचारियों की स्वीकृति से शहर के लगभग 1 लाख 40 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान, एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों को न्यूनतम समय में दूर किया जा सकेगा जिससे निर्बाध विद्युत की आपूर्ति हो पाएगी।