
डमरुआ News: रायगढ़– ओपी के पक्ष में प्रचार करने महिला मोर्चा की टीम आज ग्राम सराईभद्दर पहुंची और भाजपा प्रत्याशी ओपी की जीत से छग में भाजपा की सरकार बनेगी और अमित शाह जी के उस वादे को याद दिलाया जिसमे उन्होंने कहा था कि आप जीताओ ओपी को बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। अमित शाह के इस बयान के बाद पूरी महिला मोर्चा सहित सभी कार्यकर्ता उत्साहित है। ओपी चौधरी को एतिहासिक मतों से जीत के लिए बीड़ा उठाते हुए महिला मोर्चा से जुड़ी वरिष्ट भाजपा नेत्री शीला तिवारी ने कहा ओपी की जीत से भाजपा की सरकार बनेगी और मोदी की गारंटी तत्काल लागू होगी। जिसके तहत गरीबों को मकान एवम महिलाओ को एक हजार रुपए प्रति महीना मिलना शुरू जा जायेगा। मोदी की गारंटी का लाभ लेने भाजपा को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया ।जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा ने पहले मतदान फिर खान पान के संकल्प को दोहराते हुए कहा आप सभी अपने आस पास के लोगो को ओपी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करे। ओपी की जीत से क्षेत्र का विकास होगा उनके पास विकास का विजन है । इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आरती सिंह, किसान मोर्चा से सावित्री मिश्रा मौजूद रही। केंद्र की सारी योजनाओ की जानकारी भी दी गई।