ओपी चौधरीचुनावजनसंपर्कटॉप न्यूज़भाजपारायगढ़

ओपी चौधरी के पक्ष में अमित शाह के भव्य रोड शो की एतिहासिक तैयारी

कबीर चौक से कोतरा रोड थाने तक खुले रथ पे सवार होकर अमित शाह मांगेगे ओपी के पक्ष में अपील

डमरुआ न्युज/रायगढ़:- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदी सरकार के गृह मंत्री अमित शाह जी आज शहर में ओपी चौधरी के पक्ष में भव्य रोड शो करेंगे । अमित शाह जी का रोड शो कबीर चौक से प्रारंभ होगा । इसके बाद फटहामुड़ा टर्निंग, जुटमिल थाना, मुंशीराम पेट्रोल पंप के पास, कयाघाट चौक, ओवर ब्रिज ,पुराना शनि मंदिर के पास ,सुभाष चौक ,गद्दी चौक , हटरी चौक, सिटी कोतवाली के पास, हंडी चौक, सत्तीगुड्डी चौक, सिटी हॉस्पिटल के पास, आलोक डायग्नोस्टिक, दशरथ पान ठेला के पास, चूना भट्ठा होते हुए कोतरा रोड थाना के पास रोड शो का समापन होगा।

अमित शाह का आगमन कोड़ातराई हवाई पट्टी में हैलीकाप्टर से होगा। कोड़ा तराई हवाई पट्टी से सड़क मार्ग द्वारा अमित शाह कबीर चौक पहुचेंगे । रोड शो के दौरान न भूतो ना भविष्यति की तर्ज पर पुष्पवर्षा की जायेगी। भाजपा कार्यकर्ता अमित शाह के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने में जी जान से जुट गए है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रोड शो हेतु हर चौक के प्रभारी बनाए गए है।

कबीर चौक में रंजू संजय, नवल पटेल, शिवकाशी, यादराम साहू ,पुरंजन सारथी, विजय सिंह, फटहामुड़ा टर्निंग में नरेश पटेल, पुखराम सिदार ,शैलेश माली, राजू सिंह, तुलसी चौहान,जूटमिल थाना के पास बब्बल पांडे ,शीला तिवारी, रतिंदर राय, सुशांत राजपूत , मुंशीराम पेट्रोल पंप के पास प्रदीप सिंह, जितेंद्र निषाद ,मंजूलता नायक, कयाघाट चौक में शशिकांत शर्मा, परदेशी मिरी, विजय चौहान , राघवन सिंह, ओवर ब्रिज कौशलेश मिश्रा ,पंकज कंकरवाल, राजेंद्र ठाकुर, मुक्तिनाथ बबुआ,महेश शुक्ला ,सोमेश साहू, राजू मिश्रा, आशीष ताम्रकार, पुराना शनि मंदिर के पास शोभा शर्मा एवं महिला मोर्चा, सुभाष चौक* महेश कनकरवाल, जिमी अग्रवाल, अधिश रतेरिया, ऐश अग्रवाल,गद्दी चौक सुनील थवाईत,शरद सराफ,भीम देवांगन , हटरी चौक में सूरज शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, सिटी कोतवाली के पास अभिलाष कछवाहा,हंडी चौक* अफरोज डायमंड,घड़ी चौक* में संजीत,श्रवन सिदार,अमित शर्मा,सत्तीगुड़ी चौक में सुभाष पांडे,पल्लू बेरीवाल,मंजुल दीक्षित,सिटी हॉस्पिटल के पास* सुरेंद्र पांडे,आलोक डायग्नोस्टिक* के पास दीपेश सोलंकी,दशरथ पान ठेला के पास शिनू राव,चूना भट्ठा के पासbडिग्रीलाल साहू एवं रविन्द्र भाटिया को प्रभारी बनाया गया है। भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष में अमित शाह रोड शो में शिरकत कर आम जनता से चुनाव में भारी मतों से जीत का आशीर्वाद मांगेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×