
डमरुआ न्युज/ रायगढ़। छत्तीसगढ़ के आसन्न विधानसभा चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने जा रहे हैं । प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के लिए कई विधानसभा क्षेत्रों में इस बार असमंजस की स्थिति बन गई है। विभिन्न विधानसभाओं में सामाजिक और जातीय रूप से प्रेशर ग्रुप उठ खड़े हुए हैं और अपने समुदाय की संख्या का हवाला देकर चुनाव में टिकट की मांग कर रहे हैं । इससे कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के आलाकमान किंकर्तव्यविमूढ़ता की स्थिति में हैं ।
रायगढ़ विधानसभा क्रमांक 16 से भी इस बार इसी तरह की डिमांड भाजपा आलाकमान के पास पहुंची है । रायगढ़ सर्व ओड़िया समाज के अंतर्गत कोलता, चौहान,सतनामी,ब्राम्हण,माली,धोबी,भोलीया,कोष्टा,खड़िया,कुम्हार, सांवरा,सारथी,श्रीवास,यादव, सोढ़ी, पोबिया,कसेर, मिरधा,निषाद,मोहंती के प्रतिनिधियों ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से मुलाकात की और रायगढ़ विधानसभा के लिए सर्व ओड़िया समाज से प्रत्याशी घोषित करने की मांग की।
सर्व ओड़िया समाज का कहना है कि रायगढ़ विधानसभा के कुल 2,50,000 मतदाताओं में सर्व ओड़िया समाज के मतदाताओं की संख्या 1,32,000 है । उसमें भी अकेले कोलता समाज के सदस्यों की संख्या करीब 48,000 है । ऐसे में सर्व ओड़िया समाज का प्रत्याशी भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगा । इस आधार पर सर्व ओड़िया समाज के प्रतिनिधियों ने ओम माथुर , अजय जामवाल, पावन साय को आश्वस्त करने का प्रयास किया कि उनकी मांग ना केवल न्यायसंगत है बल्कि बहुसंख्यक समाज का विधानसभा में उचित प्रतिनिधित्व भी करेगी ।