
डमरुआ न्युज/जशपुरनगर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जशपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक आईआरएस यदुवंश यादव आरा, लोदाम चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों की जानकारी ली।
वहीं चेक पोस्ट में 24 घण्टे निगरानी के लिए स्थापित सीसीटीवी का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान स्थैतिक निगरानी दल को सजगता से कार्य सम्पादित किये जाने निर्देशित करते हुए सभी वाहनों की जांच करने सहित संदिग्ध नकदी तथा अन्य सामग्रियों के परिवहन पर सतत निगरानी रखे जाने कहा। उन्होंने राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार के लिए वाहन लगाए हैं अनुमति का अभिलेख एवं आरसी बुक का ओरिजिनल कॉपी रखने समझाइस दी इस मौके पर निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।