
डमरुआ न्यूज/बिलासपुर । विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रमुख राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने सियासी समीकरण बनाने की जुगत में है, वही चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा भी अन्य प्रत्याशी को समर्थन देने का समाचार भी सोशल मीडिया में प्रमुखता से प्रसारित हो रही है। ऐसा ही एक समाचार बिलासपुर के सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है, जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष अजय पानीकर (नान) के द्वारा अपने समस्त साथियों के साथ विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भारतीय थल सेना के भूतपूर्व सैनिक महेंद्र सिंह राणा को समर्थन देने का एलान कर दिया है।
- इस प्रसारित समाचार के परिप्रेक्ष्य में अजय पानीकर (नान) ने मीडिया से संपर्क कर अपना पक्ष बताया है।अजय पानीकर (नान) ने मीडिया को बताया कि मेरे द्वारा दिए गए समर्थन का जो समाचार इस समय सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है, वह पूरी तरह से अफवाह है। मैने अभी तक किसी को अपना समर्थन नहीं दिया है, उन्होंने कहा कि आप मुझे प्रूफ करके बता दीजिए, अगर मैने कोई समर्थन दिया होता तो मेरा ऑडियो, वीडियो, बाइट, वायरल होता, मेरी ऑटो दिखी है क्या, कि मेरे ऑटो संघ के सदस्य दिखे है ये सब गलत बात है। दो दिन के अंदर हम फैसला ले रहे है। ऑटो संघ बहुत बड़ा है ऑटो संघ के सदस्यों को बुलाऊंगा किसको सपोर्ट करना है, एक दो दिन के अंदर बिलासपुर को पता चल ही जायेगा। उन्होंने कहा वर्तमान में मैं भी प्रत्याशी हूं, मुझे भी देख कर, समझकर चलना पड़ता है कि किसको समर्थन देना है। अजय ने कहा यह सूचना पूरी तरह से अफवाह है, अभी तो मैं स्वयं प्रत्याशी हूं और वर्तमान में मैं कही पर बैठकर चाय पी रहा हूं या कही बैठने आया हूं और दोस्ती यारी में फोटो ले लिया और प्रचार कर दिया ये सब गलत बात है, सब अफवाह है।