
डमरुआ न्यूज/बिलासपुर। नगर विधायक की कुर्सी पाने के लिए एक तरह से आरोप प्रत्यारोप की कुश्ती का खेल चल रहा है। जितने भी नेता बिलासपुर विधानसभा सीट पर 2023 में चुनाव लड़ रहे है वे एक दसूरे की पोल-पट्टी खोलने में लगे है। विधानसभा चुनावी कालखंड में इस बार भी नेताओं के आरोप प्रत्यारोप जमकर सुर्खियां बटोर रही है। प्रत्याशी नेता जनता के बीच अपनी पैठ जमाने के लिए हर वो प्रयास कर रहे है जिससे कि वे अधिक से अधिक मत हासिल कर सके और बिलासपुर विधानसभा सीट पर जीत की परचम लहरा सके।
बीते दिनों माईक छाप में चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी विजय आहूजा उर्फ विक्की ने पूर्व मंत्री के खिलाफ मीडिया को बयान देते हुए कहा कि ; 25 साल से विकास बिलासपुर का रुका हुआ है। सेठ जी 20 साल विधायक रहे लेकिन शहर को खोदापुर बना दिया। पूरा सीवरेज के नाम पर करोडो अरबो रुपए खा गए और डकार तक नही लिए। पाइप वैसे के वैसे ही गड़े है और सीवरेज पूरी तरह से फैल है।
आरोप के कटाक्ष में जब मीडियाकर्मियों ने पूर्व मंत्री भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल से सवाल पूछा तो वे निर्दलीय प्रत्याशी विजय आहूजा पर भड़क उठे और बोले; अगर वो ठीक से आरोप लगा दे कोर्ट में घसीट दूंगा उसको। कोई भी निर्दलीय रहे। कोर्ट में घसीट दूंगा बिना तथ्य के आरोप लगाएगा तो और जो भी प्रत्याशी है अपनी मर्यादा में रहे। मेरे को अगर आप प्रमाण दे दोगे कि उसने ऐसा बोला है तो मानहानि का दावा करूँगा उसके ऊपर।