
डमरुआ डेस्क /बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक (शहर ) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) पूजा कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब /गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के निर्देशन में एक टीम कार्यवाही हेतु लगाया गया है, टीम द्वारा पतासाजी के दौरान मुखबीर पर बहतराई स्टेडियम के पास आरोपी राजकुमार साहू को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब किमती 3400 एवं बिक्री रकम 600/- रू. बरामद किया गया .
इसी प्रकार टीम द्वारा सूर्या चौक चिंगराजपारा के पास रेड कार्यवाही कर आरोपी मोना उर्फ सोमनाथ साहू के कब्जे से अवैध रूप से बिकी करते 45 पाव देशी प्लेन शराब किमती 3600 रू. बरामद किया गया, तथा ग्राम चिल्हाटी धनुहार पारा में आरोपी गणेश मरावी के कब्जे से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2800 रू. जप्त किया गया । सभी आरोपीयो के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।