सारंगढ़

नही सुधरेंगे खनन माफिया जब तक नही होगी कड़ी कार्रवाई!सालासर मिनरल और रायगढ़ मिनरल….

सारंगढ़।कटंगपाली क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया में खनिज और प्रशासन की कार्रवाई का भी खौफ नहीं है। यही वजह से कार्रवाई के बावजूद भी लगातार अवैध खनन कर रहे हैं। ऐसे में खनिज विभाग और जिला प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं। यह भी माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधि ही अवैध खनन कर रहे हैं और खनिज सहित जिला प्रशासन दबाव में उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

कार्रवाई के बाद भी अंकुश नहीं

पिछले दिनों खनिज विभाग की ओर से अवैध खनन पर कार्रवाई तो जरूर हुई लेकिन उसके बाद भी खनन माफिया अवैध खनन कर डोलोमाइट का दोहन बेहद तीव्र गति से कर रहे है ।वही की जा रही अवैध खनन से डोलोमाइट आस पास के क्रेशर में खपाया जा रहा है जिसमे खनन माफियाओं के अलावा क्रेशर मालिक भी अवैध खनन के प्रमुख जिम्मेदार है ।सूत्र बता रहे है की सालासर मिनरल,रायगढ़ मिनरल,हर्ष क्रेशर और भी अन्य बड़े और छोटे क्रेशर प्लांटो में अवैध खनन कर डोलोमाइट आसानी से खपाया जा रहा है ।

सालासर मिनरल और रायगढ़ मिनरल की हो जांच

कटंगपाली में संचालित सालासर मिनरल और रायगढ़ मिनरल में अवैध डोलोमाइट के खपाए जाने की जानकारी हमारे विश्वसनीय सूत्र दे रहे है इन दोनों क्रेशरो में अवैध डोलोमाइट खप ने के अलावा भंडारण क्षमता से अधिक खनिज डंप होने का अनुमान है जहां जांच करने से खुलासा हो सकता है? बसरते खनिज विभाग को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है। भंडारण क्षमता से अधिक खनिज का डंप होना तो आम बात है लेकिन क्रेशर उद्योग में पर्यावरण सुरक्षा संबंधित मानक नियमो की यहां धज्जियां उड़ाई जा रही है ।कई बार इनकी नामजद शिकायत भी हुई है लेकिन पर्यावरण विभाग से इन्हे हर बार अभयदान मिला है जिसके कारण इनके हौसले काफी बुलंद है इसके अलावा राजनीतिक पुर पहुंच रखने के कारण भी अधिकारी कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा नही पा रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×