
डमरूआ न्यूज रायगढ़. एक बार फिर से वर्दी के जोर पर कबाड़ी रायगढ़ से खरसिया जाने वाली NH में गाड़ियां लगाकर बंद पड़े उद्योग वीजा पावर से लाखों रुपए की कबाड़ तस्करी कर रहे हैं.
रोजाना रात के 9:00 बजते ही काबाडी एक्टिव मोड पर आ जाते हैं, और बंद पड़े उद्योग से लाखों रुपए का कबाड़ काटकर गाड़ियों में लोड करते हैं वहीं खरसिया एवं पूंजी पथरा स्थित कुछ उद्योगों में यह चोरी का अवैध कबाड़ बेच रहे हैं. यद्यपि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी है लेकिन पुलिस के पास अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी हैं शायद इसलिए वह इन कबाड़ियों को उद्योग से कबाड़ की चोरी करने से रोकने और इसे अपना काम समझने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. अब यह बात और है कि इन कबाड़ियों की ओर से रायगढ़ की लम्बे हाथों और बड़ी पूछ….., परख वाली पुलिस के विषय में काफी तारीफ सुनने को भी मिल रही है. वैसे तो यहां रायगढ़ के एक बड़े जालिम कबाड़ी व 1 no के अमित के 2 नंबरी कारनामो का पूरा सिस्टम फिक्स है और जब तक सिर्फ वो यहां से कबाड़ चोरी करवाते है तब तक कोई खास हलचल नहीं दिखती है बल्कि यूं कहें कि सब कुछ सधे हुए अंदाज में चलता रहता है, लेकिन जब अन्य कबाड़ियों की दखल यहां होने लगती है तो लूटम लूट मच जाती है. कुछ यही हाल इन दिनों सीजी बिहार (पूर्व नवाब ) ढाबा मैं बैठकर कबाड़ की डील करने और अवैध कबाड़ लोड गाड़ियों की गिनती करने वाले कबाड़ियों और वर्दी धारियों की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है.
देवरी में मुन्ना पंडित & ग्रुप का बोलबाला
खरसिया विधानसभा के ग्राम देवरी मैं मुन्ना पंडित एंड ग्रुप का बोलबाला है, दर्जनों की संख्या में कबाड़ी यहां घुसकर बकायदे कटर मशीन से उद्योग के बड़े स्ट्रक्चर को काट काट कर उद्योगों में सप्लाई कर रहे हैं. इन कबाड़ियों पर कई थानेदारों और पुलिस अधीक्षकों ने लगाम लगाने की कोशिश की लेकिन कुछ दिन बाद कबाड़ियों के बीच इस प्रकार की चर्चा होने लगती है कि लगाम ही नीलाम हो गई.