
डमरूआ न्यूज/बिलासपुर । नगर विकास की सुंदर परिकल्पना के लिए लगभग सभी प्रत्याशी का केवल एक ही उद्देश्य कि शहर को द्रुतगति से विकास की ओर आगे बढ़ाना है। इस प्रयास के लिए लगभग सभी नेताओं ने अलग – अलग मुद्दे तैयार कर रखे है।
जिनमे कुछ बड़ी राजनीतिक पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बिलासपुर की जनता का भला और शहर का विकास करने के लिए कई तरह से कार्य योजना बनाए है। उन मुद्दों कार्य योजनाओं पर अब जनता को ही मुहर लगाना है । यदि बिलासपुर की जनता चाहेगी तो ही किसी भी प्रत्याशी के मुद्दों को रूपरेखा मिल पाएगी।
बिलासपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी विजय आहूजा आम जनमानस में अपनी गहरी पैठ बनाने लगातार जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। माइक छाप में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय आहूजा(विक्की) ने गोंडपारा, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक, प्रताप चौक, अपनी जनदर्शन यात्रा के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मैं जिस गली, जिस मोहल्ले में पहुंच रहा हूं।
मुझे जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। क्योंकि बिलासपुर की सारी जनता मुझे भलीभांति जानती है, मैं इस शहर के लिए कोई पुराना व्यक्ति नही हूं। मेरा बिलासपुर से पुराना नाता है और सभी लोगो का समर्थन से यह स्पष्ट हो रहा है कि वाकई में इस बार जनता में परिवर्तन की लहर है। जिससे बड़ी राजनीतिक पार्टियों में हलचल मची हुई है। मेरी आमजनता से यही गुजारिश है कि मुझे बिलासपुर के समग्र विकास के लिए एक अवसर अवश्य प्रदान करे।