टॉप न्यूज़रायगढ़

नगर में रहेगी चार दिवसीय श्याम नाम की धूम जोरशोर से मनाया जाएगा 45 वां श्याम महोत्सव

निशान यात्रा,अखंड ज्योति पाठ,भजन अमृत वर्षा एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन

Damrua News: रायगढ़- कलयुग के देव कहे जाने वाले शीश के दानी खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन देवउठनी ग्यारस के अवसर पर रायगढ़ श्याम मंदिर में 21 से 24 नवंबर तक चार दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। इसवर्ष भी बाबा श्याम के जन्मदिन को धूमधाम से बनाने के लिए श्याम मंदिर में जोरशोर से तैयारियां की गई है जिसमें पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा एवं बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार होगा। श्री श्याम मंडल रायगढ़ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (चिराग) और सचिव सचिन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष बाबा श्याम के जन्मदिन को रायगढ़ श्याम मंदिर में श्री श्याम महोत्सव के रूप में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है यह बाबा का 45 वां महोत्सव है। इस वर्ष यह आयोजन चार दिवसीय होगा जिसने 21 नवंब मंगलवार को भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया है। जो प्रातः 9 बजे गांधी गंज परिसर से प्रारंभ होगी और नगर भ्रमण कर संजय कंपलेक्स श्याम मंदिर पहुंचेगी। श्री श्याम बगीची रायगढ़ में 22 नवंबर बुधवार को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का नृत्य नाटिका के साथ आयोजन किया गया है जिसमें पाठ के वाचन के लिए कोलकाता से बालकृष्ण शर्मा जी को आमंत्रित किया गया है। देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को श्री श्याम बगीची रायगढ़ में भजन अमृत वर्षा रात्रि जागरण का 9 बजे से आयोजन किया गया है एवं 24 नवंबर को सुबह 10:00 बजे बाबा श्याम को सवामणी प्रसाद का लगाया जाएगा एवं शाम 6 बजे से श्री श्याम बगीची रायगढ़ में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।

भजन संध्या के लिए श्री श्याम बगीची रायगढ़ में भव्य पंडाल बनवाया गया है और साथी ही देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहको को रायगढ़
आमंत्रित किया गया है। जिनमें प्रवेश शर्मा (बीकानेर),सुरभि चतुर्वेदी(कोटा),अमोल सुभम (कोलकाता),अरविंद सहगल (कोलकाता),संजय परीक (जयपुर),अनुभव अग्रवाल (टाटानगर) एवं निशा सोनी (कोलकाता) शामिल है। श्याम प्रेमियों के लिए श्री श्याम मंडल द्वारा श्याम नाम की मेहंदी लगवाने की भी व्यवस्था की है 19 एवं 20 नवंबर को मंदिर परिसर में श्याम प्रेमी जाकर निशुल्क मेहंदी लगवा सकते हैं। निशान यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए इस वर्ष पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा,नृत्य नाटिका, डीजे धमाल विशेष रुप से रहेंगे। जगह-जगह चौक चौराहों पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा। जो भी श्याम प्रेमी निशान उठाने चाहते है वे रायगढ़ श्याम मंदिर से निशान की रसीद प्राप्त कर सकते हैं एवं साथ ही सवामणी प्रसाद लगवाने हेतु मंदिर के पुजारी जी को अपना नाम लिखवा सकते हैं। श्री श्याम मंडल रायगढ़ ने नगर के सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि बाबा श्याम के 45 वें महोत्सव में अधिक से अधिक भाग लेकर आयोजन को सफल बनावे एवं पुण्य के भागी बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×