
जशपुर – नारायणपुर थाना क्षेत्र से बुरी खबर आई है जिसमें पड़ोसी ने अंधविश्वास में एक महिला की नृशंस हत्या कर दी।घटना चितकवाईन पँचायत के बोडालता गांव की है।घटना की सूचना पाकर विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी यू डी मिंज घटनास्थल पहुंचे और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जे.आर.कुर्रे ने बताया कि घटना बीती रात की है जब आंनद भगत का परिवार खाना खाकर सो रहा था। इसी दौरान रात साढ़े दस बजे के करीब पड़ोसी अनिल कुजूर आनंद के घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देने लगा।जिसपर बच्ची स्मृति ने दरवाजा खोला। अनिल कुजूर ने अलपमुनी उम्र 40 वर्ष को पकड़कर खींचते हुए बाहर ले गया।आरोपी अपने बेटे को जादू टोना करके बीमार करने की बात कहते हुए तालाब के पास पगडंडी पर धान काटने वाले हंसिये से वार कर उसकी हत्या कर दी।हत्या के बाद से आरोपी फरार है।उसके खिलाफ हत्या व टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पता तलाश की जा रही है। मर्ग पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं आरोपी की पत्नी औरेलिया कुजूर ने बताया कि हम दोनों पड़ोसी मिलजुलकर रहते थे।पति भक्ति करते थे लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि ऐसी घटना करेगा।इस घटना पर आरोपी की पत्नी ने पुलिस के सामने गुस्सा जाहिर करते हुए पति को फांसी देने की मांग करने लगी।
घटना की चश्मदीद गवाह स्मृति ने बताया कि मैं पीछे पीछे गई तो देखी मां जमीन और गिरी है और खून बहता देखकर बेहोश हो गई।स्मृति भगत ने आरोपी अनिल कुजूर पर आरोप लगाया कि वह मां पर जादू टोना करने का शक करता था।
इस मामले को चुनावी रंग देने की कोशिश करने की भी सुगबुगाहट मिल रही है।इस घटना में आरोपी ईसाई धर्म को मानने वाला उराँव जनजाति का है तो मृतिका हिंदू धर्म को माननेवाली उराँव जनजाति की थी।