E-paperWorldकांग्रेसगुड मॉर्निंग न्यूज़छत्तीसगढ़जनसंपर्कटॉप न्यूज़दिल्लीदेशप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीबिलासपुरभाजपामहिलायुवाराजनीतिराज्यसामाजिकसांस्कृतिक

“न भूतो न भविष्यति” पीएम मोदी ने कहा ऐसा उत्साह मैने इससे पहले नही देखा…

बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली के समापन में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सरकार पर  जमकर साधा निशाना*

(मुकेश शर्मा) डमरुआ न्यूज (खबरों का तांडव)/बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन महासंकल्प रैली यात्रा के समापन सभा में शामिल हुए। भाजपा के द्वारा एक परिवर्तन महासंकल्प रैली बस्तर से निकाली गई और दूसरी रैली जशपुर से निकाली गई, वही परिवर्तन महासंकल्प रैली का समापन बिलासपुर में किया गया।

परिवर्तन यात्राओं के संगम अवसर पर बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में लगभग दो लाख की भीड़ को मंत्रमुग्ध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने व्यक्तित्व का जादू चलाते हुए परिवर्तन संकल्प महारैली को संबोधित कर छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने रथ पर सवार होकर जनता के बीच से गुजरते हुए मंच तक का सफर तय किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित समस्त वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का आत्मीय अभिनंदन किया। अपने उद्बोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए किसी का नाम आगे नहीं करेगी। उन्होने कहा भाजपा में एक ही नेता है कमल, एक ही उम्मीदवार है कमल और कमल को जिताना ही हमारा एक परम लक्ष्य है।

“न भूतो न भविष्यति” उन्होंने कहा ऐसा उत्साह मैने इससे पहले नही देखा…

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार से करते हुए बिलासपुर की जनता को भावविभोर कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है,जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह व शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। बिलासपुर का उत्साह व रैली में जुटी भीड़ को देखकर मोदी ने कहा इस उत्साह को देखकर मैं गदगद हूं ऐसा कहते हुए मोदी ने एक वाक्य दोहराया “न भूतो न भविष्यति” उन्होंने कहा ऐसा उत्साह मैने इससे पहले नही देखा है।

आमसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की । अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने आवास योजना, जलजीवन मिशन में जानबूझकर की जा रही लेट लतीफी, पीएससी भर्ती प्रक्रिया, गोबर खरीदी समेत अन्य मुद्दों पर भूपेश सरकार पर जमकर प्रहार किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा।

छत्तीसगढ़ी में शुरू की उन्होंने अपनी बात “अऊ नई सहिबो.. बदल के रहिबो.. का नारा किया बुलन्द…

बिलासपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी बोली में महिलाओं का अभिनंदन जय जोहार से किया । उन्होंने “अऊ नई सहिबो.. बदल के रहिबो.. का नारा बुलंद करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर बहुत बार आया। संगठन का काम करता था, तब भी कई बार आया। गुजरात में मुख्यमंत्री था तब भी हर मौके पर मुझे डॉ. रमन सिंह मिलने बुलाते थे। लेकिन ऐसा उत्साह कभी नहीं देखा। भूतो न भविष्यति। मैंने ऐसा उत्साह, ऐसी एनर्जी पहले नहीं देखी। युवा शक्ति और मातृशक्ति का ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा। पुराने लोगों के दर्शन कर पाया। इसके साथ- साथ नई एनर्जी का अनुभव किया। नए उत्साह का अनुभव किया। आज मैं कल्पना कर सकता हूं कि परिवर्तन यात्रा ने कैसा कमाल कर दिखाया है। आज मैं गारंटी देने आया हूं, आपके सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। आपका सपना अब मोदी का संकल्प है।

भाजपा की सरकार बनती है तो गरीबों को पक्के मकान बना कर देने की गारंटी…

अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर डीएमएफ, शराब घोटाले व पीएससी घोटाले करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनती है तो इन प्रकरणों के दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार गरीबों को आवास से वंचित कर रही है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों को पक्के मकान बना कर देने का निर्णय लिया जाएगा।

आपसे कोई बैंक गारंटी नहीं मांगेगा क्योंकि आपकी गारंटी मोदी ने पहले से ही ले लिया है…

मोदी ने कहा कि  बहनों को 4 साल में 10 करोड़ घरों में पाइप से शुद्ध पानी जल पहुंचने का काम किया। छत्तीसगढ़ में लोगों को शुद्ध पानी पिलाने का काम तेजी से नहीं किया जा रहा है। यहां की सरकार यह सोचती है कि माता और बहनों को शुद्ध पानी मिलेगा तो वे मोदी मोदी करने लगेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 13000 करोड रुपए की योजना विश्वकर्मा का जिक्र किया। विश्वकर्मा परिवारों के लिए नई योजना शुरू की है। किसी श्वकर्मा भाई को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए बैंक गारंटी नहीं मांगेगा क्योंकि आपकी गारंटी मोदी ने पहले से ही ले लिया है। 

उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को पूरा मिल रहा सहयोग…

अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का भी जिक्र किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को पूरा सहयोग मिल रहा है और वही उप मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस के नेता अब उन्हीं को कोसने में लगे हुए हैं।

जो राशन में घोटाला करे, उसे दोबारा मौका देना चाहिए क्या…

पीएम मोदी ने राशन की बात करते हुए सरकार कहा कि, कांग्रेस ने गरीब अन्न कल्याण योजना में भी घोटाला कर दिया है। जो राशन में घोटाला करे, उसे दोबारा मौका देना चाहिए क्या अगर इन्हे दोबारा मौका मिला आप बताइये कि पूरा छत्तीसगढ़ बर्बाद हो जाएगा की नहीं। अगर दोबारा मौका मिला तो घोटाला करने की इतनी हिम्मत मिल जाएगी कि, उन्हें घोटाला करने से कोई रोक नहीं पाएगा। कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों के जीवन से बहुत सरोकार है, लेकिन आपके बच्चों से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए दिए हैं, लेकिन कांग्रेस ने आते ही उसका बंटाधार कर दिया।

कांग्रेस ने गोबर को भी नही छोड़ा कर डाला घोटाला…

शराब और गोबर पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने शराब घोटाला किया और गोबर को भी नहीं छोड़ा है। कांग्रेस ने लोगों को क्या क्या सपने दिखाए थे, लेकिन लोगों क्या मिला है। विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद ही छत्तीसगढ़ के लोगों ने लोकसभा में बता दिया था। पीएससी में जो भी दोषी है, भाजपा सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, राज्य के किसानों के धान का दाना दाना मोदी सरकार खरीदती है, इसके लिए केंद्र सरकार ने धान के लिए 1 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम इन्हें दी है।

भारत सरकार ने निभाई अपनी जिम्मेदारी

आमसभा में पीएम मोदी ने रेलवे की बात करते हुए कहा कि, भारत सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। कांग्रेस सरकार के कारण सारे प्रोजेक्ट रुके हैं और देरी से चल रहे हैं। यदि कांग्रेस की सरकार फिर आई तो क्या यहां के युवा, महिला और लोगों का भला होगा जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल की कांग्रेस की सरकार थी, तब रेलवे के लिए 300 करोड़ मिलता था, लेकिन इस साल छत्तीसगढ़ में 6 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। आप बताइए हमने तो दिए हैं लेकिन कहां है 3 सौ करोड़, 6 हजार करोड़, ये है मोदी का छत्तीसगढ़ प्रेम, छत्तीसगढ़ का विकास है। हम चाहते हैं छत्तीसगढ़ में रेलवे का तेजी से विकास हो, आप सभी को बेहतरीन सुविधा मिले। हमने वंदे भारत ट्रेन दी है, कोरोना के संकट में गरीब के इस बेटे ने तय किया मैं अपने हर भाई बहनों को संकट के इस समय में मुफ्त राशन दूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×