
डमरुआ डेस्क।।पश्चिम बंगाल के नदिया से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी. इन बच्चों ने किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह साजिश कर इस वारदात को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि तीन छोटे बच्चों ने अपने ही एक दोस्त को किडनैप कर लिया. ये सभी फिरौती की रकम से कंप्यूटर खरीदना चाहते थे. ऐसा आरोप है इन किशोरों ने किडनैप करने के बाद अपने 14 वर्षीय दोस्त को कोल्ड ड्रिंक पिलाई और रसगुल्ला खिलाया, इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
फिरौती के लिए किया किडनैप
इस मामले को लेकर पुलिस ने जो खुलासा किया है, उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. पुलिस के अनुसार आरोपी बच्चे गेम खेलने के लिए कंप्यूटर खरीदना चाहते थे. इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बच्चे का शव बोरे में डालकर कृष्णा नगर शहर के बाहर एक तालाब में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी बच्चे और मृतक एक ही स्कूल में पढ़ते थे.
मारने से पहले खिलाया रसगुल्ला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इन बच्चों ने अपने दोस्त का अपहरण कर उसके घर फोन किया और 3 लाख रुपये की डिमांड की. पुलिस को शक है कि तीनों आरोपियों को लगा होगा कि मृतक बच्चे की मां फिरौती की रकम देने में सक्षम नहीं है.
पुलिस ने बताया कि, आरोपियों को इस बात का भी डर था कि अगर वह किडनैप किए बच्चे को छोड़ देते तो वह पुलिस के पास चला जाएगा. इस वजह से तीनों ने मृतक की आखिरी इच्छा पूछकर उसे रसगुल्ला खिलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. मृतक के पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. वह कृष्णा नगर के घुरनी में अपने मामा के घर में अपनी मां के साथ रहता था. मृतक की मां के अनुसार उनका बेटा एक दुकान पर गया और फिर वापस नहीं लौटा. उन्होंने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी कराई.