मुख्यमंत्री बघेल आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे भेंट- मुलाकात
भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय किसान कांग्रेस नेता विनय शुक्ला ने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक

डमरुआ न्यूज़/बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 12 मई को बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के साथ ही विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से भी मुलाकात करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सर्वप्रथम हेलिकॉप्टर से ग्राम अकलतरी के लिए रवाना होंगे। जहाँ अकलतरी महाविद्यालय में भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा रीपा का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे ग्राम लखराम पहुंचेंगे तथा वहां मंदिर दर्शन करेंगे और वहां आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात बेलतरा में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मण्डलों से भेंट मुलाकात करेंगे ।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया राज्य सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो के प्रचार-प्रसार व शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत देखने, आम जनता से भेंट-मुलाकात करने लगातार दौरा कर रहे है । इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा क्षेत्रों में विकास कार्यों के साथ विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडलों से भी भेंट-मुलाकात की जा रही है। सामाजिक प्रतिनिधियों से सामाजिक सरोकार के कामों एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ले रहे है।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के 12 मई को बेलतरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष विनय शुक्ला ने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने तथा भव्य स्वागत-सत्कार के लिए संयुक्त प्रयास का संकल्प लिया है ।