E-paperकांग्रेसछत्तीसगढ़देशबिलासपुरमहात्मा गांधीराजनीतिराज्यसामाजिक

महात्मा गांधी ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया और सत्य-अहिंसा के अमोघ अस्त्र से देश को आज़ादी दिलाई – पाण्डेय

ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण) ने राष्टपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

(मुकेश शर्मा)डमरुआ न्यूज/बिलासपुर । ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण) ने राष्टपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया । इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया और सत्य,अहिंसा, सविनय आन्दोलन के अमोघ अस्त्र से देश को आज़ादी दिलाई, इस बीच कांग्रेस में अनेक परिवर्तन भी हुए पर गांधी जी के दृण संकल्प से देश 15 अगस्त को आज़ाद हुआ ,गांधी जी के व्यक्तित्व का कमाल है कि आज गांधी के हत्यारे के समर्थक भी गांधी जी को मानने के लिए मजबूर है ।

विधायक शैलेष पांडेय ने कहा देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर ने अल्प कार्यकाल में बड़ी उपलब्धि हासिल की ,उन्होंने किसान और जवान के महत्व को रेखांकित करते हुए ” जय जवान-जय किसान ” का नारा दिए ,महिलाओ को पुलिस और बस कंडक्टर बनाया,1965 के भारत -पाक युद्ध ने यह साबित किया कि भले लाल बहादुर शास्त्री कम कद के ,पतले शरीर के है पर उनका देश प्रेम और देश की रक्षा के लिए किसी के सामने झुकने वाले नही थे, उन्होंने पाकिस्तान को हरा कर लाहौर तक भारतीय सेना ने कब्जा कर ली थी ,लाल बहादुर शास्त्री जी का 11 जनवरी 1966 को रूस में निधन हो गया। लालबहादुर शास्त्री का बाल्यकाल बहुत ही अभाव में गुजरा, शास्त्री बहुत कुशाग्र बुद्धि के थे,उन्हें एम.ए संस्कृत करने पर शास्त्री की उपाधि मिली, उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में भाग लिया और उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री बने फिर देश के द्वितीय प्रधानमंत्री बने ।

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक शैलेष पांडेय, अरपा बेसिन उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, ज़फ़र अली, केहरीश तिवारी,एसएल रात्रे,विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप, शिवा मिश्रा,विनोद साहू,मोती ठारवानी, जुगल किशोर गोयल,शांति उपाध्याय, प्रियंका यादव,सीमा घृटेश,अफ़रोज़ बेगम,चन्द्र शेखर मिश्रा,सुभाष ठाकुर,सुभाष सराफ,विक्की आहूजा,शैलेन्द्र जायसवाल,अखिलेश गुप्ता,अनिल शुक्ला,कमल गुप्ता,दिनेश सूर्यवंशी,वीरेंद्र सारथी,गोवेर्धन श्रीवास्तव,राजेश ताम्रकार,मनोज सिंह,मनोज शर्मा,गिरीश देवांगन,सत्येंद्र तिवारी,भंजन गांधी,अमृत आनन्द,विजय दुबे,विष्णु कौशल,राकेश हंस,गणेश रजक,संजय यादव,संजय मिश्रा,दीपक रैचेलवार,आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रवक्ता शहर ऋषि पांडेय ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×