
डमरुआ न्युज/रायगढ़:- महाराजा अग्रसेन के आदर्शो को आज राजनीति में भी प्रासंगिक बताते हुए भाजपा युवा नेता ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ अग्र समाज महाराजा अग्रसेन द्वारा स्थापित की गई दान सेवा परंपरा का अनुकरण कर रहा है। आज महाराजा अग्रसेन जयंती की शोभा यात्रा में भाजपा के युवा नेता ओपी चौधरी शामिल हुए। अग्र समाज से जुड़े यूवाओ समाज सेवियों प्रतिष्ठित जनों महिलाओ से मिलकर महाराजा अग्र सेन जयंती की बधाई दी।
ओपी चौधरी ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शो को आज की राजनीति के लिए प्रासंगिक बताया। रायगढ़ अग्र समाज के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा सेठ किरोड़ीमल जी आधुनिक रायगढ़ के निर्माता है। पूरे शहर में उनके बनाए धर्म शाला स्कूल कुएं कालोनी से आज भी आम जनता लाभान्वित हो रही है।
रायगढ़ अग्र समाज की दानवीरता एवम सेवा भावना की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर है। सेठ किरोड़ीमल जी ने महाराजा अग्रसेन की दान की परंपरा को आगे बढ़ाया है और रायगढ़ अग्र समाज भी दान सेवा की भावना का ही अनुकरण कर रहा है। समाज वाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट एक रुपया दान की भावना से अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो की मदद करते हुए सेवा कार्यों की शुरुवात की। ओपी चौधरी में अग्र समुदाय के लोगो के निष्ठा मेहनत की मुक्त कंठ से सराहना भी की।