
(मुकेश शर्मा)डमरुआ न्यूज/बिलासपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड टीम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी की अनुशंसा पर एआईसीबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह विशेन द्वारा अजीत नाविक को बिलासपुर जिले में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है। आपको बता दे कि बेलतरा विधानसभा क्षैत्र में अपनी अलग पहचान बनाते हुए मछुआरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजीत नाविक ने एक लोकप्रिय व्यक्ति के रूप में प्रतिष्ठा हासिल की है।
गौरतलब है कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में मछुआरों की संख्या लगभग 35000 से अधिक है एवं अजीत नाविक मछुआरा समाज एवम कर्मचारी जगत के कद्दावर नेता है । संविदा कर्मचारी से लेकर रेगुलर कर्मचारी के दर्जनों संघ एवम् महासंघ में पदाधिकारी के रूप में कई सालो से काम कर रहे हैं। शासकीय कर्मचारियों की जनसंख्या बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 43 % प्रतिशत के आसपास है।वर्तमान में अजीत नाविक ने आगामी विधानसभा चुनाव में बेलतरा क्षेत्र से प्रमुख दावेदार के रूप में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है।
अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अजीत नाविक ने डमरुआ न्यूज से चर्चा करते हुए एआईसीबी के राष्ट्रीय महासचिव यशवंत सिंह चौहान, अतुल जोसेफ प्रदेश उपाध्यक्ष एआईसीबी मध्यप्रदेश एवं अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार किया, उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगो ने जो जिम्मेदारी दी है उसे सच्ची निष्ठा, लगन एवम जिम्मेदारी से निभाने का प्रयास करूंगा और पार्टी की आदेश/निर्देश को हर संभव पूरा करने की सतत कोशिश में लगा रहूंगा।