ओपी चौधरीचुनावटॉप न्यूज़रायगढ़

लोईग मंडल की जनता से ओपी ने की मुलाकात

क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को दूर करने एवम बदलाव के लिए मतदान करे :- ओपी चौधरी

डमरुआ न्युज/रायगढ़ – युथ आइकॉन एवम भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने लोईंग मंडल क्षेत्र के तहत लोईंग ग्राम में माता भवानी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों खुशहाली की कामना करते हुए जन सम्पर्क की शुरुवात की। जन संपर्क के दौरान ढ़ोल नगाड़े, गुलदस्ते, माला पहनाकर व आरती उतारकर ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत किया। वहीं गाँवों की महिलाओं ने हुलहुली देकर जीत के लिए चौधरी को जीत का आशीर्वाद दिया। युवाओ ने उन्हें हाथो हाथ लेते हुए कहा वे ओपी के विकास के विजन के साथ है। युवाओं ने विश्वास दिलाया कि उनकी जीत से क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। लोगो के अपार जन समर्थन से क्षेत्र में बदलाव की तस्वीर भी स्पष्ट नजर आने लगी। चौधरी से मिलने के लिए युवाओं में होड़ मची रही। ओपी ने कहा वे राजनीति में बदलाव के मिशन को लेकर आए है। आम जनता ने विकास के लिए अपना वोट दिया लेकिन विधायक उसमे खरा नही उतर पाए। ओपी ने इसे दुर्भाग्य जनक बताते हुए कहा छोटे छोटे कामों के लिए जनता को चक्कर लगाने पड़ रहे।

माला पहनाकर व आरती उतारकर ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत किया

अपनी जमीन बेचने के लिए नक्शा खसरा लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है। आखिर ये रिश्वत खोरी किसके इशारे पर चल रही इसका हिस्सा किसको जा रहा है। आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बनाने की हम सब की जिम्मेदारी है।ग्रामीण बंधुओं को दिए संक्षिप्त उद्बोधन में ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ट्रांसफर उद्योग के जरिए वसूली कर रही है।धान खरीदी में दिए गए पेसो को रिश्वत के जरिए वसूल रही है।धान खरीदी का दावा करने वाली सरकार मे हिम्मत है तो ये दावा करे कि भ्रष्टाचार बंद हो गया।भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस सरकार को ही बदलना जरुरी है। रायगढ़ क्षेत्र के यूवाओ का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर होगा इसकी प्लानिंग मेरे पास है।राजनीति में सुचिता की स्थापना का संकल्प लेकर चलने वाले ओपी ने कहा बदलाव के लिए किए महायज्ञ में अपने मतदान की आहुति अवश्य डाले। आपको भ्रष्टाचार के इस रावण के दहन का संकल्प लेना है।श्री चौधरी ने कहा सत्ता पाने के लिए कांग्रेस द्वारा किए झूठे वादे जनता जान गई है। मामला चाहे बेरोजगारी भत्ते का जो या शराब बंदी का हो या फिर महिला स्वसहायता समूह के कर्जा माफी का वादा हो विधायक ने किसी भी वादे को पूरा करने की दिशा में एक भी कदम नहीं उठाए।

आंगनबाड़ी की दीदी बहनों द्वारा चलाए जा रहे का रेडी टू इट अभियान को कमीशन खोरी के लिए छिनने का पाप कांग्रेस की सरकार ने किया है। बुजुर्गों को एक हजार पेंशन देने का वादा पूरा भी नहीं किया। गिदावरी के तहत किसानों को रकबा कटौती कर उन्हे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का करने का काम कांग्रेस ने किया है। दो रुपए में गोबर खरीदी का ढिंढोरा पीट उसमे कंकड – पत्थर मिलाकर गोबर खाद का नाम देकर किसानों को बेचा जा रहा है। 266 रुपये की यूरिया किसानो को 700 रुपये में मिल रही है। कांग्रेस की सरकार को बदलने का आह्वान करते हुए ओपी ने कहा राजनीति को जनता की सेवा का जरिए बनाने के लिए कलेक्टर का पद छोड़ा है।

  • युथ वर्ग मिलने को बेताब

गाँव गाँव के युथ चौधरी से मिलने के लिए बेताब देखे जा रहे। युवाओं में उत्साह का ऐसा मंजर कभी नही देखा गया।राजनीति से परे युवाओं को भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चौधरी कैरियर मार्गदर्शन भी दे रहे है। जिसकी वजह से वे प्रसन्न है। पढ़ाई करने के लिए युवाओ को टिप्स भी लगातार देते है।

  • जन संपर्क के दौरान ओपी ने बेटियो से केरियर को लेकर चर्चा की

चुनावी जनसम्पर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ता साथी की दो बेटिया राखी और रितु से उनके कैरियर को लेकर चर्चा के दौरान कहा दोनों बेटियो का उज्ज्वल केरियर का निर्माण मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होगा।

चौधरी ने आज लोइंग, नवापारा, कुकुर्दा, साल्हेओना, सकरबोगा, महापल्ली, भठली, अमुर्रा, बरपाली, गोबरसिंहा सहित अनेक गाँवों का दौरा रत्थू गुप्ता, कौशलेष मिश्रा, गौतम अग्रवाल, विजय मिश्रा, सूरज शर्मा, प्रकाश आहूजा, रज्जू साहू, गुरुविंदर घई, पुसौर के जगन्नाथ प्रधान,गौरांग साव,घनश्याम मालाकार,लोईंग मंडल प्रमुख शुकलाल चौहान राजेश अग्रवाल उमेश अग्रवाल मनोज प्रधान लक्ष्मी पटेल मुरारी अग्रवाल बबलू खान भागीरथी विशवाल,प्यारी गुप्ता, ललाट बेहरा ,जयंत प्रधान,आशुतोष गुप्ता, पदुम पटेल,कैलाश प्रधान,राजकुमार प्रधान,रविन्द्र शर्मा,सुभाष शाह,शिवकुमारी साहू के साथ भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×