
मुकेश शर्मा, डमरुआ न्यूज़,खबरों का तांडव, बिलासपुर । बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल के प्रमुख ग्राम लिमहा में वर्षों से लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी, यहाँ के ग्रामीणों द्धारा अपना गुजर बसर कई वर्षों से इस लो-वोल्टेज की समस्या से जूझते हुए व्यतीत कर रहे थे । वर्षों से इनके द्वारा इस समस्या से निजात पाने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग की जा रही थी, जिसके लिए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने भी अपना प्रयास जारी रखा था।
कांग्रेस नेता त्रिलोक के अथक प्रयासों से ग्राम लिमहा के लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुआ है, जिसका विधिवत भूमिपूजन त्रिलोक चंद्र श्रीवास के द्वारा किया गया, इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा भी उपस्थित रहे, इस दौरान त्रिलोक श्रीवास् ने कहा कि जन सेवा को उन्होंने अपना जीवन का मूल मंत्र माना है और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के जनता जनार्दन की सेवा करने से उन्हें आत्मिक खुशी और अपार शांति की अनुभूति होती है ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा आयुष सिंह राज ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह, उपसरपंच प्रमिला प्रधा,न सहित पी.एस सरोठे कार्तिक राम मरावी पूर्व उपसरपंच रामखेलावन राज मंगल सिंह खुसरो चतुर सिंह राजेंद्र सरवटे रविंद्र ऊईके जी अजय प्रताप कवर, पवन सरोठे सहित विद्युत विभाग के अधिकारी हरीश कुर्रे सहित
सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे ,ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीण जनों ने इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने पर हर्ष व्यक्ति करते हुए, कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं जिला पंचायत सदस्य, जिला योजना समिति सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के इस सद – प्रयासों हेतु आभार व्यक्त किया है,