
डमरुआ न्यूज़/रायगढ़।।सारंगढ में खनिज संपदा की भरमार है गुडेली टीमरलगा जैसे बड़े गौण खनिज ग्रामो के अलावा भी ऐसी जगह है जहां से भारी मात्रा में पत्थर की निकासी की जा रही है ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लालाधुरवा में खादान का संचालन बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा है जिसका मास्टरमाइंड और कोई नही बल्कि खनिज माफिया सुभाष पटेल है ।गुडेली में खनिज के व्यापार की जब भी बात होती है सुभाष का नाम सबसे पहले लिया जाता है ।सुभाष पिछले कई वर्षों से खदान और क्रेशर के जरिये शासन को शासकीय राजश्व का चूना लगाते आ रहा है लेकिन आज प्रयन्त कोई ठोस कार्रवाई नही होंने की वजह से अब लालाधुरवा में अपना पैर पसार रहा है पिछले वर्ष लालाधुरवा में स्थित खादान के खुदाई से सुभाष अनाफ़ सनाफ़ पैसे की कमाई कर लाल हो गया है। ऐसा नही की इसकी भनक खनिज विभाग और कलेक्टर को नही बल्कि जानकारी के बावजूद सुभाष को अवैध खनन करने की खुली छूट दे दी गई ।हालांकि अब इस बार इसकी जानकारी राजधानी तक पहुँच रही है लिहाजा कार्रवाई तो होगी जरूर ।वही बात करे सुभाष की तो यह मास्टरमाइंड गुडेली में भी अवैध खादान का संचालन करता है जिसपर खनिज विभाग का ध्यानाकर्षण कर कार्रवाई करने की मांग उठ रही है।