
डमरुआ न्युज/रायगढ़ – छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित मध्यप्रदेश में एक साथ कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले है इसके लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी – अपनी पार्टी की विचारधारा को लेकर चुनावी तैयारियां तेज कर दी है।
हाल ही में कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने रायगढ़ जिले के ग्राम कोड़ातराई में आमसभा को संबोधित किया था, उसके बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ पहुंच रहे हैं जहां वे भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वहीं आमसभा को संबोधित करेंगे, विदित हो कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार छत्तीसगढ़ के अलग- अलग जिले में आमसभा को संबोधित कर रहे है, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे फिर एकबार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं इसबार उनकी यह चुनावी यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में होगी जहां वे भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि रायगढ़ के कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को होने जा रहे भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे जहां आमसभा को संबोधित किया जायेगा। बता दें कि रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह सिदार बड़े ही उत्साह में नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है विधायक चक्रधर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे में है और वे गांव- गांव में जाकर भोरेस का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगो को स्वयं आमंत्रित कर रहे हैं, लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के रायगढ़ जिले में आगमन को लेकर लैलूंगा विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगातार प्रदेश में विकास कार्यों को नया रूप दिया जा रहा है भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बदल रही है विधायक चक्रधर सिंह ने कहा भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है, उन्होंने बताया कि लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल सरकार में सड़क बिजली पानी और कई बड़े भवन निर्माण, पुल पुलिया निर्माण, जैसे कई विकास कार्यों को पूरा किया गया है, जिससे प्रभावित लैलूंगा विधानसभा की जनता का आशीर्वाद भूपेश बघेल सरकार के साथ है, उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के आगमन की खबर से कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह है भूपेश बघेल सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव में जनता से वायदा करके उसे पूरा कर जन – जन का भरोसे जीता है उसी को लेकर भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके लिए लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और उनके साथ क्षेत्र के कार्यकर्ता भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने में जोरो से जुटे हुए हैं। लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा करते हुए 4 अक्तूबर को रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में होने जा रहे भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम जन को आमंत्रित भी कर रहे हैं।