
सारंगढ़।।सारंगढ़ की विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के 2023 में होने वाले विस चुनाव जीतने का दावा कर रहे कांग्रेस पर स्थानीय भाजपा के नेताओं का बयान आने लगा है .भाजपा नेताओं की माने तो सारंगढ़ विधानसभा की जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार बीजेपी भारी मतों से जीत हासिल करेगी ।जबकि विधायक उत्तरी जांगड़े के प्रशंसक इस बार भी उत्तरी जांगड़े की जीत का दावा कर रहे है.
वर्ष 2018 में मिली भाजपा को करारी हार का बदला लेने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी के जोर लगाने की बात कह रही है जिसमे भाजपा नेताओं का यह दावा है की जनता उत्तरी जांगड़े को ना पसंद कर बीजेपी के प्रत्यासी को अपना समर्थन देंगे।
गौरतलब हो की 2018 के चुनाव में उत्तरी जांगड़े ने भाजपा के सिटिंग एमएलए रही केरा बाई मनहर को 52 हजार के भारी मार्जिन से हारकर जीत दर्ज की थी ऐसे में भाजपा के लिए आसान नहीं होगा की इतने बड़े मार्जिन को कवर कर जीत हासिल कर पाए।लियाजा लोकप्रियता बटोर रही विधायक उत्तरी जांगड़े के जीत पर भाजपा के सेंध लगाने का सपना शायद सपना ही रह जाएगा।
राजनीतिक रणनीतिकारों की माने तो वर्तमान में विधायक उत्तरी जांगड़े को हराने का साहस भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के किसी भी उम्मीदवारों में नही है ओ चाहे चर्चित नाम देव कुमारी लहरे,हरिनाथ खूंटे,देवेंद्र रात्रे और पूर्व विधायक समसेर सिंह क्यों न हो जनता के बीच लोकप्रियता बटोर चुकी उत्तरी जांगड़े का सारंगढ़ विधानसभा सीट से जितना तय है ।