
सारंगढ़।।सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा मटका के अवैध कारोबार का मकड़जाल काफी फल-फूल रहा है यह सब खेल सारंगढ़ पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है किंतु पुलिस प्रशासन जानबूझकर भी अज्ञान बना हुआ है और यह तक बात सुनने में मिलती है कि सट्टटा किंग संदीप लोगों से यह भी कह दिया कि कोई कुछ नहीं करवा सकते हो हमारे ऊपर से लेकर नीचे तक सब सेटिंग है।
सट्टा सरगना संदीप सिंडिकेट चलाता है
सारंगढ़ में पुराने सट्टा खाईवालों को पछाड़कर संदीप नाम का यह सिंडिकेट प्रमुख बिना किसी भय के अपना साम्रज्य बना रहा है और बेहद शातिराना तरीके से ऑनलाइन सट्टा का संचालन करता है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस सट्टा किंग ने सारंगढ़ में अपना एक अलग ग्रुप बना रखा है जिसमे कुछ ढाबा संचालक भी इसके लिए काम करते है ।सिंडिकेट का यह सिकंदर वर्तमान में इतना धनवान हो गया है कि जिसके आगे बड़े बड़े धनाड्य भी बौने लगने लगे है शहर में जगह जगह जमीनों की खरीदी करने के साथ ही साथ सिंडिकेट संदीप ने महल नुमा घर भी हालही में बनवाया है ।जिसकी जांच हो तो आय से अधिक संपत्ति जैसे मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है ।
स्कूली बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद
हमारे विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि सट्टा के इस सरगना के गुर्गों के चंगुल में इस समय स्कूली बच्चे फस कर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं सिंडिकेट के सट्टा पट्टी लिखने वाले दलाल इन बच्चों को 10 के 100 करने का लालच देकर अपने जाल में फसा लेते हैं और बच्चों से रुपए ऐंठ लेते हैं।
क्या सट्टा के इस सिंडिकेट पर पुलिस मेहरबान है?
सारंगढ़ में पुराने खाईवालों का सट्टा बंद हो गया है ऐसे शहर में चर्चा के बाद संदीप नाम के इस सट्टा किंग के दुकान का संचालन होना पुलिस के कार्यशैली पर भी बड़े सवाल खड़े कर रहा है नगर में सट्टा के इस सिंडिकेट प्रमुख पर आज प्रयन्त कार्रवाई नही होना पुलिस के कुछ विभीषणों के मिले होने की ओर भी इशारा कर रहा है हालांकि बड़े अफसरों को इस बात की भनक है या नही इसपर कुछ कह पाना मुनासिब नही होगा लेकिन पुलिस के बड़े अफसरों ने गंभीरता दिखाई तो सिंडिकेट संदीप का साम्राज्य ध्वस्त हो जाएगा।