
डमरुआ न्यूज/बिलासपुर । नगर विकास की सुंदर परिकल्पना लिए कई राजनेताओं ने चाहे वह किसी बड़ी पार्टी का हो या अन्य क्षेत्रीय और निर्दलीय प्रत्याशी सभी का केवल एक ही उद्देश्य कि शहर को द्रुतगति से विकास की ओर आगे बढ़ाना है। इस प्रयास के लिए लगभग सभी नेताओं ने अलग – अलग मुद्दे तैयार कर रखे है। बड़ी राजनीतिक पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बिलासपुर की जनता का भला और शहर का विकास करने के लिए कई तरह से कार्य योजना बनाए है उन मुद्दों कार्य योजनाओं पर अब जनता को ही मुहर लगाना है । यदि बिलासपुर की जनता चाहेगी तो ही किसी प्रत्याशी के मुद्दों को रूपरेखा मिल पाएगा। शहर का अगला विधायक जो होगा उसी के मुद्दों पर मुहर लग पाएगा। बिलासपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नीलेश बिस्वास ने जीत का दावा ठोका है और जनता पर पूरा विश्वास जता रहे है। यदि मतदाता चुनाव में दारू, मुर्गा, पैसा और अन्य चीजों का लालच किये बिना ही मतदान करेगी तो ही बिलासपुर का विकास होना संभव नज़र आता है।
जनता का मिल रहा अपार समर्थन
आपको बता दे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नीलेश बिस्वास रेत घड़ी छाप पर चुनाव लड़ रहे है। रेत घड़ी लोगों को समय बताता है अब समय के साथ नीलेश बिस्वास बिलासपुर के अगले विधायक बनते है यह तो ऊपर वाले और जनता को तय करना है। फ़िलहाल नीलेश बिस्वास ने मीडिया से चर्चा करते बताया कि बिलासपुर की समस्या मैं बचपन से देखते आ रहा हूं। 21 वचन के मुद्दे हमारे है उसी को लेकर मैं जनता के बीच जा रहा हूं। और जनता का अपार समर्थन अपार प्यार मिल रहा है।
इन्होंने हम सबको छला है, हम सबको ठगा है। और ये पूरा बिलासपुर नही पूरा देश जान रहा है
बिलासपुर वासीयो ने 15 साल उनको पलको में बैठाकर रखा पर इन्होंने हम सबको छला है हम सबको ठगा है। और ये पूरा बिलासपुर नही पूरा देश जान रहा है जो 15 साल भाजपा बिलासपुर में क्या किया है क्या कांड हुआ है? और क्या क्या हुआ है। रहा सवाल 5 साल कांग्रेस सरकार का। जो विकास का मॉडल वो दिखा रहे है क्या समझ रखे है मुझे समझ मे नही आ रहा है। क्या इसी को विकास बोलते है या उन्होंने विकास देखा नही है। रहा सवाल बिलासपुर के वासी सब समझ चुके है डेवलोपमेन्ट बोला जाता है। डेवलपमेंट बोला जाता है तो आप खुद सोचकर देखिए। 22 साल में रायपुर का विकास और बिलासपुर के विकास में जमीन आसमान का अंतर है। जनता ये समझ चुकी है, जो 5 साल या 10 साल में नेता पद में आने के बाद जो मालदार बन जाते है जनता इससे चेत चुकी है तो जनता इस बार आम शहर के एक लड़के को प्यार दे रही है और अपार समर्थन हमे प्राप्त हो रही है।