Stateछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबिलासपुरराजनीतिराज्यरायपुर

क्या इस देश मे बोलने या विचार रखने का अधिकार समाप्त हो गया ? क्या देश मे तानाशाह राज्य की स्थापना हो गई है – कृषि मंत्री

मुकेश शर्मा डमरुआ न्यूज़ खबरों का तांडव, बिलासपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रेसवार्ता करने पहुँचे प्रदेश के कृषि व जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संविधान में प्रदत्त अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है । चौबे ने कहा क्या इस देश मे बोलने का अधिकार, विचार रखने का अधिकार समाप्त हो गया है? क्या देश मे तानाशाह राज्य की स्थापना हो गई है । निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी संसद में जनता का सवाल नही कर सकता ?
राहुल गांधी जी ने संसद में केवल इतना पूछ लिया कि नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के सम्बंध क्या है? शेल कम्पनियो के माध्यम से जो 20 हजार करोड़ अडाणी की कम्पनी में लगा है ,वह किसका पैसा है? जनता जानना चाहती है ,जो सन्देह के घेरे में है और उसकी जांच जेपीसी से कराया जाए, मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा इतना पूछना था कि भाजपा ने षड्यन्त्र रचना शुरू कर दिया और आनन-फानन मे डरी हुई मोदी सरकार ने 23 मार्च को कोर्ट का आदेश को आधार मानकर 24 मार्च को राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त कर दी।
उसके कुछ दिनों बाद बंगला खाली करने का आर्डर निकाल दिया, जबकि अभी भी कई पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्षो से सरकारी बंगले में जमे हुए है, उन पर कार्यवाही करने से नरेंद्र मोदी के हाथ कांप रहे है, क्योकि उनका सम्बन्ध सीधा सीधा आरएसएस से है। चौबे ने कहा कि सूरत की न्यायलय ने मैक्सिम सजा दी है, एक दिन भी कम होता तो सदस्यता नही जाती, न्यायालय के आर्डर जो गुजराती में है इतनी तत्परता से कार्यवाही की गई ,उससे ऐसा लगता है कि एक रणनीति के तहत काम हुआ है । राहुल गांधी जी ने नरेंद्र मोदी से पूछा कि एलआईसी , एसबीआई का पैसा किसके दबाव में अडाणी की कम्पनी पर लगाया गया ?
इस विषय को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मिले और अपना पक्ष रखने की बात की पर स्पीकर मौन धारण कर लिए उसके विपरीत लोकसभा में म्यूट कर दिया गया, लोकसभा स्थगित कर दिया गया, नरेंद्र मोदी की यह कार्यवाही भय से ग्रसित होने का प्रमाण है । चौबे ने कहा जब से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई है, अडाणी विश्व रेटिंग में 38 नम्बर पहुच गए है, जो 50 नम्बर तक जा सकता है। चौबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात को दोहराते हुए कहा कि बघेल कहते है। तानाशाही में ये डर हो जाता है कि तानाशाह से लोग डरना बन्द न कर दे, इसलिए तानाशाह ऐसा हरकत करता रहता है। चौबे ने कहा कि कानूनी पक्ष को कांग्रेस का लीगल शेल देख रहा है, कांग्रेस भाजपा के अलोकतांत्रिक चरित्र के विरुद्ध सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी ,आज छत्तीसगढ़ के 33 ज़िलों में एक साथ प्रेस वार्ता किया जा रहा है ।

फिर जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत लोक तन्त्र बचाओ मशाल शांति मार्च निकाला जाएगा ,राजस्व ब्लाकों में प्रेस वार्ता किया जाएगा , संभाग स्तर पर ,राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है, जिस देश को आज़ाद होने में वर्षो लगे 7 लाख से अधिक सेनानी शहीद होगये,युवाओ ने देश के लिए हंसते हंसते फाँसी पर झूल गए , युवतियां विधवा हो गई पर देश के लिए गम के आंसुओ को पी गए, जब देश आजाद हुआ तब देश आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सभी क्षेत्रों में शून्य स्तर पर था, जिसे विकसित राष्ट्र बनाने में देश की जनता की मेहनत, तीन तीन प्रधानमंत्रियों को जान गवानी पड़ी । क्या इस त्याग बलिदान से बना देश को एक तानाशाह के हाथों बर्बाद होते नही देखा जा सकता, इसके लिए हर स्तर पर कांग्रेस लड़ेगी ।

Mukesh Sharma

सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×