
डमरुआ डेस्क।।कटंगपाली क्षेत्र के खनिज माफियाओं का हौसला काफी बुलंद हो गया है।अवैध खनन से लेकर डोलोमाइट की तस्करी अनवरत जा रही है ।लेकिन सारंगढ़ कलेक्टर और रायगढ़ जिले का खनिज विभाग उदासीनता की परिकाष्ठा गढ़ रहा है।जिसके कारण कटंगपाली की सड़को पर बेलगाम दौड़ रही खनिज की ओवरलोड गाड़ियां यम राज बनकर फर्राटे भर रहीं है तो वही दिन दहाड़े क्षेत्र की अवैध खदानों का सीना छलनी कर खनिज माफिया खनिज संपदा का दोहन कर रहे है।
सारंगढ़ के जिला बनने के बाद उम्मीद थी की खनिज माफियाओं का सफाया हो जायेगा,लेकिन सुस्त जिला प्रशासन और उसके अफसरों की लचर कार्यशैली के चलते खनिज माफिया और भी बेहद सक्रियता से अवैध खनन कर काले पत्थर की तस्करी कर रहे है। सड़को पर खनिज की बगैर रॉयल्टी वाली ओवरलोड गाड़ियां लापरवाह दौड़ रहे है.वही काले पत्थर का अवैध कारोबार बेलगाम फल फूल रहा है ।
क्या खनिज अफसर की सरपरस्ती में हो रहा है खनिज का दोहन?
कटंगपाली में खुलेआम खनिज माफिया अवैध खनन कर काले पत्थर का व्यापार जिस तेज गति से कर रहे है उसे देख कर यह कहना गलत नहीं होगा की विभागीय अफसरों के मुखदर्श्क बने रहने के चलते कंट्रोल कर पाना मुश्किल है या यह भी कहा जा सकता है की अफसर अवैध खनन और खनिज की तस्करी पर कंट्रोल करने के मुड में नही है । लिहाजा प्रतीत होता है की खनिज अफसर के सरफरस्ती में ही खनिज का दोहन खुलेआम किया जा रहा है ।