
डमरुआ न्युज /बिलासपुर । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान’’ अंतर्गत जिला पंचायत बिलासपुर के सभाकक्ष में सभी क्षेत्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों के लिए उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भारत सरकार द्वारा चिन्हित नेशनल रिसोर्स पर्सन डीडी मिश्रा, मोहन रेड्डी एवं राज्य मिशन कार्यालय नवा रायपुर से इज्क्यूटिव – एफआई अशोक कुमार द्वारा शाखा प्रबंधकों, मिशन स्टॉफ एवं कैडर्स को भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार एसएचजी कान्सेप्ट, एसएचजी कार्पस, बैंक क्रेडिट लिंकेज, इंटरप्राईज क्रेडिट, दोहरी प्रमाणीकरण, एनपीए, ब्याज अनुदान, ऑनलाईन लोन एप्लीकेशन, सामुदायिक बीमा एवं क्लेम संबंधी एवं अन्य विषयों की जानकारी दी गई।उनके द्वारा स्व-सहायता समूहों हेतु बैंक सरलीकरण पर विशेष जोर दिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल के द्वारा मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के वित्तीय समावेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छ0ग0 राज्य ग्रामीण बैंक की चार शाखाओं गनियारी, करगीरोड, खम्हरिया एवं चकरभाठा के शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में शाखा प्रबंधक, लीड बैंक अधिकारी, दिनेश उरांव, डीएमएम रामेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र. डीपीएम अजीत वर्मा, ब्लाक स्तरीय बीपीएम एवं केडर्स उपस्थित थे।