
डमरुआ न्यूज़ /रायपुर।।रायगढ़ रायपुर के व्यापारी को धोखा देने वाला आरोपी रितेश गोयल को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वही प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी रितेश गोयल रायपुर के एक व्यापारी को अपने मीठे-मीठे बातों में फंसा कर करोड़ों रूपयों की ठगी कर चुका था । वहीं रायगढ़ शहर में यह भी चर्चा है कि यह आरोपी कई लोगों को अपने मीठे-मीठे बातों में फंसा कर कई लोगों का करोड़ों रुपया हड़प लिया है । वैसे ही रायपुर की एक कंपनी को करोड़ों रुपए की चुना लगा चुका था चकबाज रितेश गोयल जिसको पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
पंडरी पुलिस ने रायगढ़ से आरोपी रितेश गोयल को किया गिरफ्तार
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में पहले अपना सेवा दे चुके थाना प्रभारी के के पटेल की मदद से पंडरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है । वैसे तो आरोपी पुलिस को चकमा देने में अपनी सारी हदें को पार कर रहा था , लेकिन पंडरी पुलिस की सतर्कता से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । लोग बाग में चर्चा है कि यह आरोपी अपनी मीठी-मीठी बातों में कई व्यापारियों को फंसा लेता है उसके बाद पहले तो अच्छे से काम करता है , उसके बाद लाखों करोड़ों रुपये हो जाने के बाद लोगों को चूना लगा देता है ।
करोड़ों रुपये का किया हेरा-फेरी , आखिर पैसा गया कहां ?
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रितेश गोयल अपने मीठी-मीठी बातों में फंसा कर लोगों से लाखों करोड़ों रुपया ऐंठ लेता था , लेकिन यह पैसा आखिर जाता कहां था ? वैसे तो लोगों में चर्चा यह है कि रितेश गोयल कहीं महादेव एप्स या फिर कोई बड़ा सट्टा जुआ इन सब में पैसा को लगाकर डबल कमाने के चक्कर में खुद तो डूब गया और दूसरों को भी ले डूबा है और अब रायपुर जेल में धारा 420 व 409 के तहत गिरफ्तार होकर आरोपी जेल की हवा खा रहा है