
डमरुआ न्यूज, खबरों का तांडव/बिलासपुर। अपने मिलनसार और निराले अंदाज से लोगों में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कर्नाटक भटकल विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव में ऑब्ज़र्वर के रूप कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्त प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी को 30000 मतों के अंतर से जीत दिलाने वाले नगर विधायक शैलेश पांडेय को कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें कि 20 मई को शपथ समारोह आयोजित है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने विधायक शैलेष पांडेय को शपथ समारोह में आमंत्रित किया है। बताते चले कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 136 सीटों से बहुमत प्राप्त करते हुए सरकार बनाने जा रही है । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में तमाम कोशिशों और प्रयासों के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह की सारे पैंतरेबाजी को वहां के मतदाताओं ने फेल कर दिया है। अब 20 मई को सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में एड़ी चोटी एक कर खूब मेहनत करने वाले कांग्रेस जनों की स्वाभाविक रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में पूछपरख और सम्मान भी बढ़ेगा ।
यह इस बात का द्योतक है कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी गहरी पैठ बना ली है, जिससे कर्नाटक में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी के महासचिव ने आमंत्रित किया है और यहाँ स्थानीय स्तर पर नगर विधायक से खुन्नस रखने वाले लोगो ने आपस में लड़ झगड़ कर केवल अपना समय नष्ट किया है, इस दौरान विधायक ने कर्नाटक चुनाव में धुंआधार प्रचार कर और पार्टी के प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाकर शीर्ष नेतृत्व के बीच अपनी योग्यता का परचम लहराया है।