
डमरुआ न्युज/रायगढ़। जिले में रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मार्ग हादसे के लिए जाना पहचाना जाता है । इस सड़क में आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना घटित हो रही है जिसमें एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हो गया, गनीमत यह रहा कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई परंतु हादसे को देखकर स्थानीय आमजन व पुलिस कर्मियों के रोंगटे पर खड़े हो गए। दरअसल बंजारी मंदिर के आगे स्वराज माजदा वाहन छड़ लोड कर गंतव्य की ओर जा रही थी। इस बीच वह वाहन खराब होकर सड़क किनारे खड़ी थी। तभी रायगढ़ की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एल ए 3329 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले सड़क किनारे गाय को ठोकर मार दिया ततपश्चात रायगढ़ से घरघोड़ा जा रहे स्कार्पियो वाहन को भी अपने चपेट में ले लिया। इससे स्कार्पियो में सवार दम्पती के साथ बच्ची घरघोड़ा की ओर जा रहे थे जो हादसे में किसी तरह बाल बच गए। लेकिन उनके चेहरे में उक्त हादसे का भय इस कदर समा गया कि वे सदमे में आ गए।
इधर हादसे के बाद डायल 112 पुलिस टीम मौके ओर आई जहां स्कार्पियो दंपती परिवार एवं माजदा चालक की मदद में जुट गई । वही मौका पाकर उक्त ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद सड़क जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस टीम व्यवस्थित करने में जुटी हुई थी, तभी करीब 10 मिनट के अंदर घरघोड़ा की ओर से तेज रफ्तार एक टेलर कोयला लेकर सरपट दौड़े आ रही थी। जिसके चालक ने बासुदेव बस को साइड से ठोकर मारते हुए खराब खड़ी माजदा ट्रक के उपर पलट गई। इससे दोनो वाहन बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि ट्रेलर वहां का चालक इस हादसे से गंभीर रूप से चोटिल हो गया, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इस दुर्घटना को देखकर सहम गए। ततपश्चात वर्दीधरियो ने किसी तरह ट्रेलर वाहन के अंदर फ़ंज़े चालक को लहूलुहान अवस्था मे एम्बुलेंस की मदद से रायगढ़ निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बहरहाल इस दर्दनाक हादसे के बाद सड़क मार्ग जाम हो गया। वही आरक्षक सुरेश मिंज, कमलेश निराला, चन्द्रशेखर , सजीव टोप्पो ने किसी तरह घंटो मशक्कत के बाद जाम की खुलवाया एवं दुर्घटना में चोटिल को इलाज के लिए भी बिना समय गवांए भेजा।