
Damrua News: रायगढ़। एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर सभी, थाना, चौकी प्रभारीगण आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन कराने क्षेत्र में मुखबिर लगाकर निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में रात्रि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि कोरियादादर मैदान टारपाली के पास कुछ जुआरियान मोबाइल के टॉर्च जलाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा गस्त के लिए थाना आए स्टाफ की टीम बनाकर कोरियादादर रेड कार्यवाही के लिए रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर 2 जुआ फड पर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें 6 जुआरियान को मोबाइल की रोशनी पर ताश खेलते हुए पकड़ा गया है जिनके पास एवं फड से नगद 4,795 और 3 मोबाइल ओप्पो, MI और सैमसंग के जप्त किए गए हैं । जुआरियान पर थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है । टीआई प्रशांत राव अहेर के मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक लोमश राजपूत, आरक्षक अभय यादव, सुशील यादव, चंद्र कुमार बंजारे, शांति मिरी, शशि चौहान और राजेश सिदार शामिल थे ।
जुआ फड पकड़े गये जुआडियान-
01. शिव खुटे, पिता- सुखलाल खुटे, उम्र- 32 वर्ष, सा. गोपालपुर थाना, चक्रधरनगर ,रायगढ़
02. हीरालाल, पिता- राम लाल धीरहे, उम्र- 45 वर्ष, सा. कोटमी थाना, डभरा, जिला सक्ती
03. चंद्रभानू भारद्वाज, पिता- महेत्तर भारद्वाज, उम्र- 32 वर्ष, सा. खेदापाली थाना, छाल ,जिला रायगढ़
04. रविंद्र सिदार, पिता- अमर सिदार, उम्र- 26 वर्ष, सा. विजयपुर थाना, चक्रधरनगर, रायगढ़
05. विनोद सिदार, पिता- विष्णु प्रसाद, उम्र- 33 वर्ष, सा. गोपालपुर थाना, चक्रधरगर, रायगढ़
06. आजाद सोनी, पिता- राजकुमार सोनी, उम्र- 25 वर्ष, सा. टारपाली थाना, चक्रधरनगर, रायगढ़