
डमरुआ न्यूज़/बिलासपुर । बिलासपुर जिले के कोनी से रतनपुर मुख्य मार्ग में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है । पुलिस विभाग से मिली जानकारी अनुसार कोनी से रतनपुर मार्ग में डेड बॉडी मिली है । मृतक की पहचान अमित सूर्यवंशी पिता दुलारी राम निवासी निपनीया थाना सीपत हुई है।
मामले की जानकारी मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चूंकि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी है जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध जान पड़ता है ।
वहीं अब तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि युवक की हत्या हुई है या उसने खुद आत्महत्या की है, जिसका मर्ग जाँच जारी है ।