खिलावन साहू की टिकट को लेकर कार्यकर्ताओ में अंतर द्वंद !
सक्ति विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के टिकट रेस में सबसे आगे दिख रहे खिलावन साहू को लेकर कार्यकर्ताओ के बीच एक अक्रोश सा पनपने लगा है।
ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, यह बात सोशल मीडिया में वायरल एक ग्रुप के चैटिंग मैसेज से पता चल रहा है।
मैसेज मे एक बात स्पष्ट रूप से निकल कर बाहर आ रही हैं, की पिछले चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर, उन्होने विधानसभा चुनाव में पार्टी के आशा के विपरित दूसरे क्षैत्र में काम किया। जिसके कारण सक्ति विधानसभा में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
पार्टी कार्यकर्ताओ के बीच यह चर्चा का विषय बन चुका है।
यदि प्रत्याशी के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओ के मन इस तरह की भावना का बैठना। पार्टी के लिए विपरित परिस्थितियों खड़ी कर सकती हैं।
अब देखना है पार्टी हाईकमान इसी परिस्थिती का सामना कैसे करेगी ?