खाकी की सरपरस्ती @ कोल तस्कर सरगना बबलू रोजाना लाखों का कोयला कर रहा पार

डमरूआ न्यूज़/ रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक बार फिर से कोयले की तस्करी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है। यह कोल तस्करी प्रमुख रूप से तमनार क्षेत्र में देखने को मिल रही है। कई पुरानी कोल तस्करों की टीम इस अवैध धंधे में सिंडिकेट बनाकर संलिप्त है।
चर्चा है कि खाकी के सरपरस्ती में यह पूरा काला कारोबार यहां संचालित हो रहा है। कोल तस्कर बबलू की खाकी से पुरानी रिश्तेदारी है, ऐसे में छोटे बड़े सभी खाकीधारी इस कोल तस्कर की टीम में शामिल होकर काम करते नजर आ रहे हैं।
कॉल तस्कर बेखौफ होकर अपनी लंबी चौड़ी टीम के साथ कोल खनन करते हुए परिवहन कर रहा है और कई खाकी धारी उसके इस अवैध कारोबार के संरक्षक बने हुए हैं। इसके एवज में उन्हें भी लाखों रुपए की भेंट मिल रही है ….।