
डमरुआ डेस्क/केरल– केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में जबरदस्त धमाका हुआ है. संदिग्ध आतंकवादी हमले में कम से कम 40 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं एक की मौत हो गई है. कथित तौर पर यहोवा साक्षी सम्मेलन के दौरान विस्फोट हुआ और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन विस्फोट हुए. धमाके के बाद मुंबई पुणे में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया उन्होंने NIA और NSG को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया.
सूत्रों ने बताया है कि शुरुआती आकलन से पता चल रहा है कि यह एक आतंकी हमला है. बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. थ्रीक्काकारा के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) बेबी पीवी ने पुष्टि की कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 5-10 सेकेंड के अंदर दो धमाके हुए.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ‘स्थिति नियंत्रण में है, प्रारंभिक जांच के अनुसार, 5 से 10 सेकंड में दो विस्फोट हुए… फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीमें मौके पर हैं. जांच से स्पष्ट हो जाएगा कि यह बम विस्फोट था या नहीं.’ बता दें कि रविवार को यहां यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा हो रही थी. यहोवा साक्षी सम्मेलन एक वार्षिक सभा है जिसमें ‘क्षेत्रीय सम्मेलन’ नामक बड़ी सभाएं होती हैं जो आम तौर पर तीन दिन लंबी होती हैं.
वहीं धमाके के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक को कलामासेरी विस्फोट में घायल हुए लोगों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया. अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. मंत्री ने डॉक्टरों समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को, जो छुट्टी पर हैं, तुरंत लौटने का निर्देश दिया है. कलामासेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सुविधाएं तैयार करने के भी निर्देश दिए गए.